कोडरमा: जिले के डोमचांच पुलिस ने पंचगावा जंगल में संचालित अवैध शराब की भट्ठी को नष्ट किया है. मौके से पुलिस ने 21 लीटर शराब और भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद किया है, साथ ही शराब बनाने के उपकरण को भी जब्त किया गया है.
इसे भी पढे़ं: कोडरमा: वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद, बिहार जा रही थी
डोमचांच थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह ने बताया कि उन्हें लगातार अवैध शराब बनाने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद छापेमारी अभियान चलाया गया, इस छापेमारी में पुलिस ने 3 क्विंटल जावा महुआ 21 लीटर तैयार शराब को नष्ट किया है, साथ ही पुलिस ने दो अवैध शराब के भट्ठी को भी ध्वस्त किया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारी फरार हो गए हैं, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
अवैध शराब के खिलाफ अभियान
कोडरमा के जंगली इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से देशी शराब तैयार की जाती है, जिसे ग्रामीण इलाकों में पहुंचाया जाता है. इस शराब को बिहार भी भेजा जाता है. हालांकि पुलिस सूचना मिलने पर कार्रवाई भी करती है.