कोडरमाः 21 दिसंबर को कोडरमा थाना क्षेत्र के लोहासीकर में ड्राइवर सरजू यादव की हत्या की गुत्थी कोडरमा पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में सरजू यादव की पत्नी मीना देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार सरजू यादव की पत्नी मीना देवी ने ही उसकी हत्या कर शव छिपाने के उद्देश्य उसके लाश को खेतों में फेंक दिया था. कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरजू यादव की पत्नी मीना देवी और सरजू यादव की मां लगातार सरजू से प्रताड़ित हो रही थी. सरजू यादव हर रोज शराब के नशे में घर आता था और अक्सर लड़ाई झगड़ा किया करता था, जिससे पूरा परिवार परेशान था.
ये भी पढ़ें- दुमका में कड़ाके की ठंड, चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था के सख्त निर्देश
बताया गया कि 21 दिसंबर को भी सरजू यादव उसकी पत्नी और उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद उत्तेजना में आकर सरजू यादव की पत्नी मीना देवी ने घर में रखे चाकू से उसकी हत्या कर दी और शव छिपाने के उद्देश्य से लाश को खेतों में फेंक दिया था. एसपी एम तमिल्वेनन ने बताया कि घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है और आरोपी मीणा देवी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.