ETV Bharat / state

सुरक्षित बचपन सुरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ पौधारोपण कार्यक्रम, एक दिन में लगाए करीब 2 लाख पौधे - Koderma News

कोडरमा में safe childhood safe environment के संकल्प को लेकर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां एक दिन में 2 लाख से अधिक पौधे लगाए गए और लोगों में फलदार पौधों का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम का आयोजन Kailash Satyarthi Children Foundation की ओर से किया गया.

Plantation program in Koderma
Plantation program in Koderma
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 11:35 AM IST

कोडरमा: सुरक्षित बचपन सुरक्षित पर्यावरण के संकल्प (resolve of safe childhood safe environment) के साथ कोडरमा के डोमचांच प्रखंड स्थित पारहो पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम (Plantation program in Koderma) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत एक दिन में दो लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की ओर से आयोजित पौधारोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएफओ सूरज कुमार सिंह और जिला परिषद के अध्यक्ष रामधन यादव मौजूद थे.

कई फलदार पौधे का किया गया वितरण: इस मौके पर पारहो पंचायत के विभिन्न गांव के सैकड़ों लोगों ने भी अपनी मौजूदगी के साथ पर्यावरण संरक्षण की इच्छाशक्ति जताई. डीएफओ और जिला परिषद अध्यक्ष ने भी सांकेतिक रूप में स्कूल और आंगनबाड़ी के समक्ष पौधारोपण किया और लोगों को इसके प्रति प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच आम, अमरूद, कटहल, आंवला, नीम आदि के पौधे वितरित किए गए.

लगाए गए पौधों को संरक्षित करने का आग्रह: डीएफओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि वन क्षेत्र में इस बार विभाग की ओर से 4 लाख पौधे लगाए गए हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्र और गैर वन भूमि में भी जिला प्रशासन और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की ओर से लाखों पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से पौधे लगाने के साथ उन्हें संरक्षित करने का भी आग्रह किया.

सुरक्षित बचपन सुरक्षित पर्यावरण का संकल्प: सत्यार्थी फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविंद खनाल ने बताया कि 2016 से सुरक्षित बचपन सुरक्षित पर्यावरण के संकल्प को साकार करने के लिए सत्यार्थी फाउंडेशन की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पौधे लगाए जा रहे हैं और लोगों के बीच फलदार पौधे वितरित कर उनकी कई समस्याओं को दूर भी किया जा रहा है.

कोडरमा: सुरक्षित बचपन सुरक्षित पर्यावरण के संकल्प (resolve of safe childhood safe environment) के साथ कोडरमा के डोमचांच प्रखंड स्थित पारहो पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम (Plantation program in Koderma) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत एक दिन में दो लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की ओर से आयोजित पौधारोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएफओ सूरज कुमार सिंह और जिला परिषद के अध्यक्ष रामधन यादव मौजूद थे.

कई फलदार पौधे का किया गया वितरण: इस मौके पर पारहो पंचायत के विभिन्न गांव के सैकड़ों लोगों ने भी अपनी मौजूदगी के साथ पर्यावरण संरक्षण की इच्छाशक्ति जताई. डीएफओ और जिला परिषद अध्यक्ष ने भी सांकेतिक रूप में स्कूल और आंगनबाड़ी के समक्ष पौधारोपण किया और लोगों को इसके प्रति प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच आम, अमरूद, कटहल, आंवला, नीम आदि के पौधे वितरित किए गए.

लगाए गए पौधों को संरक्षित करने का आग्रह: डीएफओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि वन क्षेत्र में इस बार विभाग की ओर से 4 लाख पौधे लगाए गए हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्र और गैर वन भूमि में भी जिला प्रशासन और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की ओर से लाखों पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से पौधे लगाने के साथ उन्हें संरक्षित करने का भी आग्रह किया.

सुरक्षित बचपन सुरक्षित पर्यावरण का संकल्प: सत्यार्थी फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविंद खनाल ने बताया कि 2016 से सुरक्षित बचपन सुरक्षित पर्यावरण के संकल्प को साकार करने के लिए सत्यार्थी फाउंडेशन की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पौधे लगाए जा रहे हैं और लोगों के बीच फलदार पौधे वितरित कर उनकी कई समस्याओं को दूर भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.