ETV Bharat / state

General budget reaction: कोडरमा के लोगों ने आम बजट पर जताई संतुष्टि, एक्पर्ट ने कहा-ग्रीन ऊर्जा पर किया गया फोकस - Koderma news

कोडरमा के लोगों ने आम बजट पर संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब बढ़ाकर मध्यमवर्गीय परिवार को राहत देने की कोशिश की गई है.

General budget reaction
कोडरमा के लोगों ने आम बजट पर जताई संतुष्टि
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:11 AM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दी है. बजट में मिडल क्लास फैमिली के लिए काफी कुछ घोषणा की गई है. आम बजट से कोडरमा के आम लोगों ने संतुष्टि जाहिर की है. वहीं एक्सपर्ट ने कहा कि ग्रीन ऊर्जा पर फोकस किया गया है, जो भविष्य के लिए काफी अच्छा है.

यह भी पढ़ेंः Reaction On Budget 2023: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन ने कहा- आम बजट प्रगतिशील, विकासोन्मुख और जनकल्याणकारी

एक्सपर्ट के मुताबिक इस बार का बजट भारत के आने वाले 10 सालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. बजट में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के उपाय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मिडल क्लास और सैलरी क्लास वालों को भी बजट में राहत दी गई है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स की छूट 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख की गई हैं, जो सराहनीय कदम है. इससे मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभ होगा और उन्हें बचत भी होगी. इसके अलावा महिलाओं के लिए 2 लाख के बचत पर साढ़े सात प्रतिशत ब्याज दर का भी लोगों ने स्वागत किया है.

बजट में युवाओं और छात्रों को लेकर कुछ नहीं है. एजुकेशन पर किसी तरह की रियायत नहीं दी गई हैं. इससे छात्रों ने नाराजगी है. छात्रों ने कहा कि आज के दौर में जिस तरह से एजुकेशन महंगा होते जा रहा है, उससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से काफी उम्मीदें थी. लेकिन निराशा हाथ लगी है. हालांकि, महिलाओं ने आम बजट का स्वागत किया हैं. गौरतलब है कि बजट को लेकर कोडरमा के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दी है. बजट में मिडल क्लास फैमिली के लिए काफी कुछ घोषणा की गई है. आम बजट से कोडरमा के आम लोगों ने संतुष्टि जाहिर की है. वहीं एक्सपर्ट ने कहा कि ग्रीन ऊर्जा पर फोकस किया गया है, जो भविष्य के लिए काफी अच्छा है.

यह भी पढ़ेंः Reaction On Budget 2023: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन ने कहा- आम बजट प्रगतिशील, विकासोन्मुख और जनकल्याणकारी

एक्सपर्ट के मुताबिक इस बार का बजट भारत के आने वाले 10 सालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. बजट में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के उपाय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मिडल क्लास और सैलरी क्लास वालों को भी बजट में राहत दी गई है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स की छूट 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख की गई हैं, जो सराहनीय कदम है. इससे मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभ होगा और उन्हें बचत भी होगी. इसके अलावा महिलाओं के लिए 2 लाख के बचत पर साढ़े सात प्रतिशत ब्याज दर का भी लोगों ने स्वागत किया है.

बजट में युवाओं और छात्रों को लेकर कुछ नहीं है. एजुकेशन पर किसी तरह की रियायत नहीं दी गई हैं. इससे छात्रों ने नाराजगी है. छात्रों ने कहा कि आज के दौर में जिस तरह से एजुकेशन महंगा होते जा रहा है, उससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से काफी उम्मीदें थी. लेकिन निराशा हाथ लगी है. हालांकि, महिलाओं ने आम बजट का स्वागत किया हैं. गौरतलब है कि बजट को लेकर कोडरमा के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.