कोडरमा: लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन कोडरमा और आसपास के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस ट्रेन के जरिए गरीब और लाचार लोगों को उच्च और बेहतर कोटि की स्वास्थ सुविधा मुहैया कराई जा रही है. 5 अप्रैल से लगातार लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए कोडरमा और आसपास के लोगों को बेहतर और उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं. अब तक इस हॉस्पिटल ट्रेन के जरिए 3000 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है. जबकि सैकड़ों लोगों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. यह सेवा 25 अप्रैल तक अनवरत जारी रहेगी. निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले रहे लोग इसके लिए सरकार और प्रशासन के प्रति आभार जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लाइफ लाइन एक्सप्रेस पहुंची कोडरमा, गंभीर और पुरानी बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज
भारतीय रेल, स्वास्थ्य मंत्रालय और इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में यह हॉस्पिटल ट्रेन पिपराडीह स्टेशन पर खड़ी है. सात बोगी वाले इस हॉस्पिटल ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधा वाले ऑपरेशन थिएटर, लैब और महिला जांच कक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा यहां तक सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों के आने-जाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम भी किए हैं. इस ट्रेन से न सिर्फ कोडरमा के लोग बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं. उपायुक्त आदित्य रंजन भी मानते हैं कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन यहां के लिए वरदान साबित हो रहा है और लोग पुराने और गंभीर बीमारियों से छुटकारा पा रहे हैं.
इस ट्रेन में मुंबई और बेंगलुरु के विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तैनात है. लोग अपनी बीमारियों से निजात पाने के लिए जितने विश्वास के साथ यहां पहुंच रहे हैं, उतने ही संतुष्ट होकर यहां से अपने घर भी लौट रहे हैं.