ETV Bharat / state

कोडरमाः झुमरी तिलैया के 28 वार्डों में 30 कंटेनमेंट जोन, लोगों ने की संपूर्ण लॉकडाउन की मांग

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 2:54 PM IST

कोडरमा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, बढ़ते मामलों को देखते हुए झुमरी तिलैया नगर परिषद के 28 वार्डों में अब तक 30 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. वहीं अब कोरोना के डर से लोग सरकार से संपूर्ण लॉकडाउन की मांग कर रहे है.

containment zone.
बाजारों की दुकानें बंद.

कोडरमाः जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं. कोरोना संक्रमण ने अब पूरे झुमरी तिलैया शहर को अपनी जद में ले लिया हैं, जिसकी वजह से झुमरी तिलैया नगर परिषद के 28 वार्डों में अब तक 30 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. झुमरी तिलैया का झंडा चौक सबसे पॉश इलाका माना जाता हैं, यहां के आस-पास भी कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद झंडा चौक के आस-पास भी कई कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.

संपूर्ण लॉकडाउन की मांग.



कंटेनमेंट जोन में पुलिस बल की तैनाती
झुमरी तिलैया शहर के कोरोना संक्रमित पाए गए इलाकों के गली-मुहल्लों को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं और उस कंटेनमेंट जोन इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. झंडा चौक स्थित कंटेनमेंट जोन के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान ने बताया कि जब से यहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, तब से वो लोग 24 घंटे इलाके की निगरानी कर रहें हैं. कंटेनमेंट जोन से न कोई लोग बाहर निकलेंगे और न ही कोई लोग कंटेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगे.

containment zone.
कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिस जवान.



इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः गावां बीडीओ हुईं कोरोना संक्रमित, चेंबर ने की पांच घंटे ही दुकान खोलने की अपील


संपूर्ण लॉकडाउन की मांग
जिस तरह से कोडरमा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं, स्थानीय लोग एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन की मांग करने लगे हैं. झुमरी तिलैया शहर में कई लोग स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद कर दिए हैं और बाजार में लोगों की आवाजाही भी कम दिखने लगी हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह से झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, एक बार फिर से लॉकडाउन कर देना चाहिए. वहीं लोगों का कहना है कि सोशल डेस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा हैं. बाजारों में हमेशा भीड़ लगी रहती हैं, जिस कारण से संक्रमण बढ़ रहा हैं. अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में स्थिति काफी भयानक होने वाली हैं.

कोडरमाः जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं. कोरोना संक्रमण ने अब पूरे झुमरी तिलैया शहर को अपनी जद में ले लिया हैं, जिसकी वजह से झुमरी तिलैया नगर परिषद के 28 वार्डों में अब तक 30 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. झुमरी तिलैया का झंडा चौक सबसे पॉश इलाका माना जाता हैं, यहां के आस-पास भी कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद झंडा चौक के आस-पास भी कई कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.

संपूर्ण लॉकडाउन की मांग.



कंटेनमेंट जोन में पुलिस बल की तैनाती
झुमरी तिलैया शहर के कोरोना संक्रमित पाए गए इलाकों के गली-मुहल्लों को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं और उस कंटेनमेंट जोन इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. झंडा चौक स्थित कंटेनमेंट जोन के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान ने बताया कि जब से यहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, तब से वो लोग 24 घंटे इलाके की निगरानी कर रहें हैं. कंटेनमेंट जोन से न कोई लोग बाहर निकलेंगे और न ही कोई लोग कंटेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगे.

containment zone.
कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिस जवान.



इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः गावां बीडीओ हुईं कोरोना संक्रमित, चेंबर ने की पांच घंटे ही दुकान खोलने की अपील


संपूर्ण लॉकडाउन की मांग
जिस तरह से कोडरमा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं, स्थानीय लोग एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन की मांग करने लगे हैं. झुमरी तिलैया शहर में कई लोग स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद कर दिए हैं और बाजार में लोगों की आवाजाही भी कम दिखने लगी हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह से झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, एक बार फिर से लॉकडाउन कर देना चाहिए. वहीं लोगों का कहना है कि सोशल डेस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा हैं. बाजारों में हमेशा भीड़ लगी रहती हैं, जिस कारण से संक्रमण बढ़ रहा हैं. अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में स्थिति काफी भयानक होने वाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.