कोडरमा: तिलैया थाना परिसर में कोडरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग की अध्यक्षता में होली को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के जनप्रतिनिधियों ने होली के दौरान क्षेत्र में होने वाली समस्याओं को रखा. इस मौके पर लोगों ने प्रशासन से होली के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गानों पर प्रतिबंध लगाने, होली के दौरान थाना क्षेत्र के सभी इलाकों में सघन गश्ती बढ़ाने, पेयजल विभाग से त्योहार के मद्देनजर सप्लाई पानी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने, नगर प्रशासक से त्योहार को लेकर शहर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने एवं विद्युत विभाग से विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने की मांग की गई. वहीं पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी हुड़दंगियों पर नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें-रांचीः मैगी लदे ट्रक को लूटने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, हजारीबाग में छिपे थे
दूसरी जगहों से आने वालों की कोविड जांच कराने की अपील
शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तिलैया थाना क्षेत्र में एक एंबुलेंस को स्टैंडबाय मोड पर रखने की मांग की. इस मौके पर पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया. वहीं प्रशासन ने लोगों से कोविड को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की. अधिकारियों ने लोगों से यह भी अपील की कि होली के दौरान यदि किसी व्यक्ति के परिजन मुंबई, दिल्ली समेत ऐसी जगहों से कोडरमा आते हैं जहां कोरोना का प्रसार इन दिनों तेजी से हो रहा है तो वह लोग कोडरमा पहुंचने के बाद अपनी कोविड 19 जांच अवश्य कराएं. इस मौके पर अंचलाधिकारी अनिल कुमार, नगर प्रशासक कौशलेश कुमार, तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम समेत कई जनप्रतिनिधि और समाज सेवी मौजूद थे.