कोडरमा: भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय, रेलवे और इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन की ओर से संचालित किया जा रहा लाइफ लाइन एक्सप्रेस 5 अप्रैल को कोडरमा पहुंचेगी. लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरह होगा और इसमें जांच के साथ-साथ मरीजों का इलाज और ऑपरेशन की सारी सुविधा मौजूद होगीं.
लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में जिला के लोगों को इलाज की सुविधा प्राप्त होगी. यह ट्रेन 25 अप्रैल तक कोडरमा के पिपराडीह रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहेगी. सात डब्बों के इस ट्रेन में तीन ऑपरेशन थिएटर हैं, इसके अलावे मरीजों के अटेंडेंट के रुकने के लिए भी व्यवस्था की गई है. लाइफ लाइन एक्सप्रेस में बीमारी की जांच और इलाज के लिए 21 मार्च से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा दूरदराज और ग्रामीण इलाकों के लोगों का पुरानी और गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाएगा. इस बाबत जिला प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है. उपायुक्त अदित्य रंजन ने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस तक पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार की है. लाइफ लाइन एक्सप्रेस में मौजूद सारी सुविधाएं पूरी तरह से निशुल्क होगी.
भारत सरकार की ओर से सुदूरवर्ती इलाकों में भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के मद्देनजर लाइफ लाइन एक्सप्रेस की शुरुआत की गई हैं और यह लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन अब 5 अप्रैल को कोडरमा पहुंचेगी. कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि ऑपरेशन और इलाज के बाद पोस्ट ऑपरेटिव केयर के लिए चंदवारा प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में व्यवस्था की गई है. मरीजों को लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन तक लाने और ले जाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. लाइफ लाइन एक्सप्रेस में हर विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे.