ETV Bharat / state

Patient Died in Hospital: सुई लगते ही मरीज की मौत, डॉक्टर फरार, लोगों ने काटा बवाल

कोडरमा में डॉक्टर की लापरवाही ने एक मरीज की जान ले ली. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने जमकर बवाल काटा(patient Relatives created ruckus in Koderma). परिजन डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

Patient died due to doctor negligence in koderma
हंगामा करते मरीज के परिजन
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 7:11 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया में एक बार फिर एक डॉक्टर की लापरवाही सामने आई हैं. यहां इलाज में डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक वयक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय डोम के रूप में की गई हैं और वह तिलैया थाना क्षेत्र के बजरंग नगर का रहने वाला था.

ये भी पढ़ेंः धनबाद के निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने प्रबंधन पर पैसे ऐंठने का लगाया आरोप

घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि 45 वर्षीय संजय सर्दी खांसी और बुखार का इलाज कराने बजरंग नगर स्थित निजी क्लीनिक गया हुआ था. जहां के डॉक्टर एस पी द्विवेदी ने इलाज के क्रम में संजय को एक एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया. हालांकि जब संजय को सुई लगाई जा रही थी तो उसके परिजनों ने पहले जांच कर सुई लगाने की बात कही. लेकिन डॉक्टर ने कहा कि चिकित्सक मैं हूं मुझे पता है कौन सा इंजेक्शन लगाना है और कौन सा नहीं लगाना है. डॉक्टर के सुई लगाते ही मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर बाद मरीज ने दम तोड़ दिया.

मरीज की मौत के बाद डॉक्टर एस पी द्विवेदी क्लीनिक छोड़ मौके से फरार हो गए. वहीं मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और क्लीनिक में तोड़फोड़ की. मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क जाम कर विरोध जताया व डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की. इधर घटना की सूचना के बाद तिलैया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को कड़ी मसक्कत के बाद समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया में एक बार फिर एक डॉक्टर की लापरवाही सामने आई हैं. यहां इलाज में डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक वयक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय डोम के रूप में की गई हैं और वह तिलैया थाना क्षेत्र के बजरंग नगर का रहने वाला था.

ये भी पढ़ेंः धनबाद के निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने प्रबंधन पर पैसे ऐंठने का लगाया आरोप

घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि 45 वर्षीय संजय सर्दी खांसी और बुखार का इलाज कराने बजरंग नगर स्थित निजी क्लीनिक गया हुआ था. जहां के डॉक्टर एस पी द्विवेदी ने इलाज के क्रम में संजय को एक एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया. हालांकि जब संजय को सुई लगाई जा रही थी तो उसके परिजनों ने पहले जांच कर सुई लगाने की बात कही. लेकिन डॉक्टर ने कहा कि चिकित्सक मैं हूं मुझे पता है कौन सा इंजेक्शन लगाना है और कौन सा नहीं लगाना है. डॉक्टर के सुई लगाते ही मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर बाद मरीज ने दम तोड़ दिया.

मरीज की मौत के बाद डॉक्टर एस पी द्विवेदी क्लीनिक छोड़ मौके से फरार हो गए. वहीं मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और क्लीनिक में तोड़फोड़ की. मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क जाम कर विरोध जताया व डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की. इधर घटना की सूचना के बाद तिलैया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को कड़ी मसक्कत के बाद समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है.

Last Updated : Jan 11, 2023, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.