ETV Bharat / state

झुमरी तिलैया में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने प्रार्थना सभा में शामिल 100 से ज्यादा महिलाएं और पुरुषों को पकड़ा - Kodarma news

कोडरमा में धर्मांतरण का खेल चल रहा था. इसकी सूचना झुमरी तिलैया थाने की पुलिस को मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस प्रार्थना सभा में पहुंची और 100 से अधिक महिलाओं और पुरुषों को पकड़ा.

conversion in Koderma
झुमरी तिलैया में चल रहा था धर्मांतरण का खेल
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 12:41 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिले के सतगावां में धर्मांतरण का मामला शांत भी नहीं हुआ. फिर धर्मांतरण का दूसरा मामला सामने आ गया. झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र में एक निजी मकान में धर्मांतरण को लेकर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची और 100 से ज्यादा महिलाओं और पुरुषों को पकड़ा.

यह भी पढ़ेंः कोडरमा में 25 परिवारों के 100 लोगों ने किया धर्म परिवर्तन, जांच में जुटा प्रशासन

मिली जानकारी के अनुसार तिलैया थाना क्षेत्र के इमाम क्लीनिक के पास एक मकान में 100 से ज्यादा महिलायें और पुरुष प्रार्थना सभा में शामिल होने पहुंचे थे. पुलिस ने प्रार्थना सभा में शामिल लोगों को पकड़ कर थाना लगाया तो थाना परिसर में जमकर हंगामा किया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में केरल का रहने वाले प्रमोद राज का पकड़ा है, जो निजी मकान में प्रार्थना सभा का संचालन कर रहे थे.

गौरतलब है कि सतगावां प्रखंड के कोठियार में 100 हिंदुओं के धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आने के बाद हिंदू संगठन सक्रिय हो गई है. हिंदू संगठन जिले में हो रहे धर्मांतरण के खेल का पटाक्षेप करने में जुटे हैं. बता दें कि तिलैया थाना क्षेत्र के इमाम क्लीनिक के पास एक मकान में भी बीमारी ठीक करने के नाम पर लोगों को प्रार्थना सभा में बुलाया गया था. हालांकि इस मामले में पकड़ा गया प्रमोद राज ने बताया कि धर्मांतरण नहीं करा रहे थे, बल्कि लोगों की बीमारी दूर करने के लिए ईसा मसीह के संदेशों को सुना रहे थे.

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री पंकज दुबे ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को झूठे लालच और प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा में बुलाया जाता है. इसके बाद धर्मांतरण कराया जाता है. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को प्रलोभन देकर पहले प्रार्थना सभा में बुलाया जाता है और फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है. इस खेल को रोकने के लिए वीएचपी के कार्यकर्ता सक्रिय है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिले के सतगावां में धर्मांतरण का मामला शांत भी नहीं हुआ. फिर धर्मांतरण का दूसरा मामला सामने आ गया. झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र में एक निजी मकान में धर्मांतरण को लेकर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची और 100 से ज्यादा महिलाओं और पुरुषों को पकड़ा.

यह भी पढ़ेंः कोडरमा में 25 परिवारों के 100 लोगों ने किया धर्म परिवर्तन, जांच में जुटा प्रशासन

मिली जानकारी के अनुसार तिलैया थाना क्षेत्र के इमाम क्लीनिक के पास एक मकान में 100 से ज्यादा महिलायें और पुरुष प्रार्थना सभा में शामिल होने पहुंचे थे. पुलिस ने प्रार्थना सभा में शामिल लोगों को पकड़ कर थाना लगाया तो थाना परिसर में जमकर हंगामा किया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में केरल का रहने वाले प्रमोद राज का पकड़ा है, जो निजी मकान में प्रार्थना सभा का संचालन कर रहे थे.

गौरतलब है कि सतगावां प्रखंड के कोठियार में 100 हिंदुओं के धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आने के बाद हिंदू संगठन सक्रिय हो गई है. हिंदू संगठन जिले में हो रहे धर्मांतरण के खेल का पटाक्षेप करने में जुटे हैं. बता दें कि तिलैया थाना क्षेत्र के इमाम क्लीनिक के पास एक मकान में भी बीमारी ठीक करने के नाम पर लोगों को प्रार्थना सभा में बुलाया गया था. हालांकि इस मामले में पकड़ा गया प्रमोद राज ने बताया कि धर्मांतरण नहीं करा रहे थे, बल्कि लोगों की बीमारी दूर करने के लिए ईसा मसीह के संदेशों को सुना रहे थे.

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री पंकज दुबे ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को झूठे लालच और प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा में बुलाया जाता है. इसके बाद धर्मांतरण कराया जाता है. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को प्रलोभन देकर पहले प्रार्थना सभा में बुलाया जाता है और फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है. इस खेल को रोकने के लिए वीएचपी के कार्यकर्ता सक्रिय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.