ETV Bharat / state

कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची यात्री सेवा समिति की टीम, सुविधाओं का लिया जायजा - Koderma news

गुरुवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर यात्री सेवा समिति की टीम पहुंची. टीम ने प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, टिकट बुकिंग काउंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया.

Koderma railway station
कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची यात्री सेवा समिति की टीम
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 6:26 PM IST

कोडरमा: रेल यात्री सेवा समिति की 3 सदस्यीय टीम गुरुवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची. टीम के सदस्यों ने प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, वेटिंग हॉल, टिकट बुकिंग हॉल और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया. इस दौरान यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. समिति के सदस्यों ने कहा कि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है. लेकिन कुछ और सुधार की जरूरत हैं.

यह भी पढ़ेंः कोडरमा आरपीएफ ने रेलवे नियमों के उल्लंघन में 30 यात्रियों को किया गिरफ्तार, कार्रवाई के लिए भेजा गया धनबाद

तीन सदस्यीय टीम में शिवराज के गोड़गे, सूरमा पाठी और गुरविंदर सिंह सेठी शामिल थे. इस टीम ने प्लेटफॉर्म, टिकट बुकिंग कार्यालय, पेयजल बूथ, खान पान स्टॉल और प्रतिक्षालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कोडरमा स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से टीम के सदस्यों ने सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली. वहीं, यात्रियों ने कई ट्रेनों के ठहराव के साथ साथ दूसरी बुनियादी सुविधा मुहैया कराने की मांग की. बता दें कि यह टीम अगले तीन दिनों तक धनबाद रेलमंडल के अलग अलग स्टेशनों का भ्रमण करेगी. यह टीम धनबाद, गोमो, पारसनाथ होते हुए कोडरमा पहुंची थी. टीम का मकसद यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ साथ यात्रियों से मिलने वाली सुझाव को सरकार तक पहुंचाना है.

देखें पूरी खबर

टीम का नेतृत्व कर रहे समिति के गुरविंदर सिंह सेठी ने बताया कि पिछले सात आठ सालों में लगातार स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है. स्टेशनों के साथ साथ ट्रेनों में भी यात्री सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोडरमा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यात्रियों से जो सुझाव मिले हैं. वे रेलवे बोर्ड तक पहुंचाएंगे. समिति के सदस्यों ने सुरक्षा को लेकर कोडरमा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कंट्रोल यूनिट का भी जायजा लिया और वहां की व्यवस्था देख आरपीएफ पोस्ट को पुरस्कृत किया.

कोडरमा: रेल यात्री सेवा समिति की 3 सदस्यीय टीम गुरुवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची. टीम के सदस्यों ने प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, वेटिंग हॉल, टिकट बुकिंग हॉल और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया. इस दौरान यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. समिति के सदस्यों ने कहा कि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है. लेकिन कुछ और सुधार की जरूरत हैं.

यह भी पढ़ेंः कोडरमा आरपीएफ ने रेलवे नियमों के उल्लंघन में 30 यात्रियों को किया गिरफ्तार, कार्रवाई के लिए भेजा गया धनबाद

तीन सदस्यीय टीम में शिवराज के गोड़गे, सूरमा पाठी और गुरविंदर सिंह सेठी शामिल थे. इस टीम ने प्लेटफॉर्म, टिकट बुकिंग कार्यालय, पेयजल बूथ, खान पान स्टॉल और प्रतिक्षालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कोडरमा स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से टीम के सदस्यों ने सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली. वहीं, यात्रियों ने कई ट्रेनों के ठहराव के साथ साथ दूसरी बुनियादी सुविधा मुहैया कराने की मांग की. बता दें कि यह टीम अगले तीन दिनों तक धनबाद रेलमंडल के अलग अलग स्टेशनों का भ्रमण करेगी. यह टीम धनबाद, गोमो, पारसनाथ होते हुए कोडरमा पहुंची थी. टीम का मकसद यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ साथ यात्रियों से मिलने वाली सुझाव को सरकार तक पहुंचाना है.

देखें पूरी खबर

टीम का नेतृत्व कर रहे समिति के गुरविंदर सिंह सेठी ने बताया कि पिछले सात आठ सालों में लगातार स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है. स्टेशनों के साथ साथ ट्रेनों में भी यात्री सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोडरमा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यात्रियों से जो सुझाव मिले हैं. वे रेलवे बोर्ड तक पहुंचाएंगे. समिति के सदस्यों ने सुरक्षा को लेकर कोडरमा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कंट्रोल यूनिट का भी जायजा लिया और वहां की व्यवस्था देख आरपीएफ पोस्ट को पुरस्कृत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.