कोडरमा: जिले के सतगावां प्रखंड के मीरगंज में बुखार से 5 दिनों में 3 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है (death of three children in 5 days). बच्चों की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है. 4 नवंबर को दो बच्चे की मौत हुई थी, वहीं मंगलवार को भी एक बच्ची की मौत बुखार से होने की बात सामने आई है.
ये भी पढ़ें: प्लेटलेट्स और डेंगू को लेकर है बड़ा भ्रम, जानिए डेंगू के लक्षण, उपचार और बचाव
पिछले पांच दिनों में तीन बच्चों की मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रखंड प्रशासन ने प्रभावित गांव का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से बच्चों की मौत के संबंध में जानकारी ली जा रही है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग गांव में कैंप लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्चों को पहले बुखार आ रहा है फिर उल्टी हो रही है. उसके बाद उनके मुंह से झाग आ रहा है और फिर बच्चे बेहोश हो जा रहे हैं.
हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चमकी या डेंगू बुखार से मौत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्रभावित गांव के हालात पर नजर रखी जा रही है. बताया जाता है कि बुखार होने पर बच्चों का पहले इलाज झोलाछाप डॉक्टर से कराया गया और जब बच्चों की स्तिथि में सुधार नहीं हुआ तो बच्चों के परिजन बच्चों को इलाज के लिए गोविंदपुर और नवादा ले गए थे, जहां उनकी मौत इलाज के क्रम में हुई. ऐसे में बच्चों का की मौत का स्पष्ट कारण भी सामने नहीं आ पा रहा है.