ETV Bharat / state

कोडरमा: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिफ्ट किए जाने का हो रहा विरोध, सीपीआई ने किया धरना प्रदर्शन

कोडरमा के बागीटांड़ में मौजूद राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को यहां से जयनगर शिफ्ट किया जा रहा है. इसका विरोध भाकपा माले ने किया है. इसे लेकर भाकपा माले ने समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया.

Koderma Government Polytechnic College
Koderma Government Polytechnic College
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:57 PM IST

कोडरमा: जिले के बागीटांड़ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को जयनगर के गोहाल में स्थानांतरित किए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. पॉलिटेक्निक कॉलेज के कोडरमा से जयनगर स्थानांतरण के विरोध में मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया. सीपीआई के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में झंडे, बैनर और पोस्टर लेकर कोडरमा बाजार से समाहरणालय तक रैली निकाली.

ये भी पढ़ें: सरकार का फैसला: निजी हाथों में झारखंड के आठ राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, उठने लगे हैं सवाल

विरोध प्रदर्शन करते हुए जब भाकपा कार्यकर्ता और नेता समाहरणालय के पास गए तो उन्हें अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. जिसके बाद समाहरणालय के सामने भाकपा नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान नेताओं ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्थानांतरण वापस लेने की मांग राज्य सरकार से की.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बागीटांड़ में 1958 से चल रहे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को जयनगर प्रखंड के गोहाल में स्थानांतरित कर दिया है. इसके अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज के वर्तमान भवन में भुवनेश्वर की सीवी रमन यूनिवर्सिटी को चलाने की इजाजत दी गई है. भाकपा नेता प्रकाश रजक ने बताया कि फिलहाल जहां यह कॉलेज संचालित है, वहां से छात्रों को कई तरह के फायदे होते हैं. स्टेशन, बाजार, अस्पताल, थाना सभी वर्तमान में इस कॉलेज परिसर से नजदीक हैं, जबकि गोहाल में इन सारी सुविधाओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

वहीं, पार्टी के नेता महादेव राम ने कहा कि सरकार सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज को शहर से दूर स्थानांतरित कर प्राइवेट यूनिवर्सिटी को इस भवन में संचालित करने का आदेश देकर यह के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार है, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्थानांतरण का आदेश वापस नहीं लिया जाता, भाकपा लगातार आंदोलन करती रहेगी.

कोडरमा: जिले के बागीटांड़ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को जयनगर के गोहाल में स्थानांतरित किए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. पॉलिटेक्निक कॉलेज के कोडरमा से जयनगर स्थानांतरण के विरोध में मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया. सीपीआई के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में झंडे, बैनर और पोस्टर लेकर कोडरमा बाजार से समाहरणालय तक रैली निकाली.

ये भी पढ़ें: सरकार का फैसला: निजी हाथों में झारखंड के आठ राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, उठने लगे हैं सवाल

विरोध प्रदर्शन करते हुए जब भाकपा कार्यकर्ता और नेता समाहरणालय के पास गए तो उन्हें अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. जिसके बाद समाहरणालय के सामने भाकपा नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान नेताओं ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्थानांतरण वापस लेने की मांग राज्य सरकार से की.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बागीटांड़ में 1958 से चल रहे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को जयनगर प्रखंड के गोहाल में स्थानांतरित कर दिया है. इसके अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज के वर्तमान भवन में भुवनेश्वर की सीवी रमन यूनिवर्सिटी को चलाने की इजाजत दी गई है. भाकपा नेता प्रकाश रजक ने बताया कि फिलहाल जहां यह कॉलेज संचालित है, वहां से छात्रों को कई तरह के फायदे होते हैं. स्टेशन, बाजार, अस्पताल, थाना सभी वर्तमान में इस कॉलेज परिसर से नजदीक हैं, जबकि गोहाल में इन सारी सुविधाओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

वहीं, पार्टी के नेता महादेव राम ने कहा कि सरकार सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज को शहर से दूर स्थानांतरित कर प्राइवेट यूनिवर्सिटी को इस भवन में संचालित करने का आदेश देकर यह के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार है, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्थानांतरण का आदेश वापस नहीं लिया जाता, भाकपा लगातार आंदोलन करती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.