कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र के बगड़ो स्थित बरमसिया के पास हाईवा की चपेट में आने से एक वयक्ति की मौत हो गयी. शख्स का नाम इशाक मियां है जो की पास बगड़ो के रहने वाले थे.घटना की जानकारी मिलते डोमचांच पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें- धनबाद: प्रखंड संसाधन केंद्र की जर्जर छत टूटकर गिरी, बाल बाल बची शिक्षिकाएं
मुआवजे की मांग कर रहें हैं लोग
जानकारी के अनुसार, वे पैदल रोड क्रॉस कर रहें थे इसी दौरान सामने से आ रही हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. वहीं, घटना की जानकारी मिलते डोमचांच पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. इधर घटना को अंजाम देने वाला हाइवा चालक मौके से गाड़ी ले कर भाग गया. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई है.