कोडरमा: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के गरचांच पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत
निमिया डीह निवासी 42 वर्षीय मोहन यादव अपने 19 वर्षीय पुत्र कौशिक कुमार के साथ झुमरीतिलैया जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से मोटर साइकिल से आ रहे तौफीक अंसारी(17), फातिमा खातून(55) और सबीना परवीन(3) अपने घर महुआ गढ़ा जा रहे थे. जयनगर के गरचाच पेट्रोल के पास एक दूसरे की मोटर साइकिल में भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार सभी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची जयनगर थाना पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान तौफीक अंसारी की मौत हो गई.