कोडरमा: जिले में रफ्तार ने कहर बरपाया है. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जबिक 8 लोग घायल हो गए. घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा जिले के चंदवारा में हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: गुमला में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 29 घायल, 11 की हालत गंभीर
रफ्तार ने बरपाया कहरः दरअसल कोडरमा के चंदवारा स्थित पुलिस लाइन के पास एक कार और कंटेनर में जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई. घटना में कार पर सवार एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि कार में सवार 8 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 महिला, 4 पुरुष और एक 5 वर्षीय बच्ची शामिल है.
शादी समारोह से लौट रहे थेः मिली जानकारी के अनुसार कार पर सवार सभी लोग गिरिडीह के झारखंडी धाम से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर कोडरमा के कांको पिंडारो लौट रहे थे. इसी दौरान कार चंदवारा पुलिस लाइन के पास दुर्घटना की शिकार हो गई. इधर कार में टक्कर मारने के बाद कंटेनर वाहन का चालक को कंटेनर लेकर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने बरही में पकड़ लिया. वहीं घायलों को चंदवारा पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया है. जहा सभी का इलाज किया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि कार में क्षमता से ज्यादा लोग बैठे हुए थे और कार की स्पीड भी ज्यादा थी और कंटेनर को सामने आता देख कार चालक ने ब्रेक लगाने का काम किया मगर कार अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना का शिकार हो गई.