कोडरमा: लाचार और बेसहारा बुजुर्गों के लिए जिले में जल्द वृद्धाश्रम खोला जाएगा. श्रीराम सेवा संगठन ने डोमचांच में इसकी आधारशिला रखी. आश्रम के लिए भूमि पूजन किया गया और 40 फीट ऊंचा भगवा ध्वज फहराया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजसेवी भी मौजूद थे.
समाजसेवियों ने वृद्धाश्रम के निर्माण में सहयोग करने का आश्वासन दिया. श्रीराम सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष लखन राणा ने कहा कि समाज सेवा हमारी इच्छा है और बचपन से ही चाहत थी कि समाज के लिए कुछ करूं. इसी उद्देश्य से बुजुर्गों की सेवा करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए वृद्धाश्रम के निर्माण की पहल की.
यह भी पढ़ें: चिली से लौटी चैंपियन बेटियों का पैतृक गांव में जोरदार स्वागत, सड़क से पालकी पर बैठाकर ले गए ग्रामीण
डोमचांच प्रमुख सत्य नारायण यादव ने श्रीराम सेवा संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है. बुजुर्गों को इससे बहुत लाभ होगा. यह वृद्धाश्रम मई तक बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें करीब 300 से ज्यादा असहाय और गरीब बुजुर्गों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी. यहां रहने वाले बुजुर्गों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी.