कोडरमा: कोडरमा का 100 साल पुराना दुर्गा मंदिर (100 year old durga temple in koderma ) इन दिनों स्थानीय लोगों के कौतुहल का विषय बना हुआ है. इस मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन इसके मॉडल और जगह में कोई बदलाव नहीं होगा. इस काम के लिए तकनीक (New technology in temple) की मदद ली जा रही है. बताया जा रहा है इस 100 साल पुराने भगवान के घर को जमीन से 5 फीट ऊपर किया जा रहा(durga madir Uplift koderma) है.
ये भी पढ़ें-बाबा बासुकीनाथ का हुआ फुलाइस, जानिए क्या है परंपरा
बता दें कि कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड में 100 साल पुराना मंदिर है. इन दिनों इस मंदिर को अत्याधुनिक तकनीक से 5 फीट ऊंचा करने का काम किया जा रहा है. मंदिर को अब तक 2 फीट ऊंचा किया जा चुका है. मंदिर को ऊंचा करने के लिए बिहार के मधेपुरा जिले के बरिहाल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 16 मजदूर लगभग एक सप्ताह से कार्य कर रहे हैं. मंदिर को ऊंचा उठाने के लिए 130 जैक और लोहे के दर्जनों चैनल इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
![new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-02-lifting-visual-bite-special-stori-jh10009_23112021163331_2311f_1637665411_686.jpg)
बता दें कि वर्ष 1906 में इस मंदिर की नींव रखी गई थी, उस समय मिट्टी से ही इसका निर्माण कराया गया था. बाद में 1988 में मंदिर का पक्का निर्माण कराया गया और जैसे-जैसे समय बीतता गया और आसपास भवन बनते गए, सड़क ऊंची होती गईं और मंदिर मुख्य सतह से काफी नीचे हो गया, जिससे सड़क का पानी मंदिर में घुस जाता है.
![new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-02-lifting-visual-bite-special-stori-jh10009_23112021163331_2311f_1637665411_117.jpg)
![new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-02-lifting-visual-bite-special-stori-jh10009_23112021163331_2311f_1637665411_953.jpg)
![new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-02-lifting-visual-bite-special-stori-jh10009_23112021163331_2311f_1637665411_1045.jpg)
![new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-02-lifting-visual-bite-special-stori-jh10009_23112021163331_2311f_1637665411_860.jpg)
बता दें कि जो कारीगर इस मंदिर को ऊपर उठाने के काम में जुटे हैं. वे पहले 7 मंजिला इमारत को भी अपलिफ्ट कर चुकी है. उनका दावा है कि 16 मजदूरों की यह टीम 15 दिनों के अंदर इस मंदिर को 5 फीट ऊपर सुरक्षित तरीके से लिफ्ट कर देगी.