ETV Bharat / state

तकनीक बनेगी हनुमान, नींव से उठा लेगी दुर्गा मंदिर - बरिहाल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

बिना दुर्गा मां की जगह और मंदिर का रूप बदले कोडरमा के 100 साल पुराने दुर्गा मंदिर (100 year old durga temple in koderma) की ऊंचाई कैसे बढ़ेगी, यह आसपास के लोगों में कौतुहल का विषय बना हुआ है. नई तकनीक (New technology in temple) के इस्तेमाल से मंदिर के ऊंचाई को बढ़ाए जाने को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma
100 साल पुराना दुर्गा मंदिर किया जा रहा Uplift
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 7:37 PM IST

कोडरमा: कोडरमा का 100 साल पुराना दुर्गा मंदिर (100 year old durga temple in koderma ) इन दिनों स्थानीय लोगों के कौतुहल का विषय बना हुआ है. इस मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन इसके मॉडल और जगह में कोई बदलाव नहीं होगा. इस काम के लिए तकनीक (New technology in temple) की मदद ली जा रही है. बताया जा रहा है इस 100 साल पुराने भगवान के घर को जमीन से 5 फीट ऊपर किया जा रहा(durga madir Uplift koderma) है.

ये भी पढ़ें-बाबा बासुकीनाथ का हुआ फुलाइस, जानिए क्या है परंपरा

बता दें कि कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड में 100 साल पुराना मंदिर है. इन दिनों इस मंदिर को अत्याधुनिक तकनीक से 5 फीट ऊंचा करने का काम किया जा रहा है. मंदिर को अब तक 2 फीट ऊंचा किया जा चुका है. मंदिर को ऊंचा करने के लिए बिहार के मधेपुरा जिले के बरिहाल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 16 मजदूर लगभग एक सप्ताह से कार्य कर रहे हैं. मंदिर को ऊंचा उठाने के लिए 130 जैक और लोहे के दर्जनों चैनल इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर
लग रही लोगों की भीड़दुर्गा मंदिर किस प्रकार ऊंचा उठेगा इसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ दिनभर मंदिर के आसपास लगी रहती है. लोग अब तक ऐसा कारनामा टीवी और मोबाइल के वीडियो पर देखा करते थे लेकिन आज उनके गांव में तकनीक का कमाल देखने का मौका मिला है तो लोग इसको लेकर उत्सुक हैं.
new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma
100 साल पुराना दुर्गा मंदिर किया जा रहा Uplift

बता दें कि वर्ष 1906 में इस मंदिर की नींव रखी गई थी, उस समय मिट्टी से ही इसका निर्माण कराया गया था. बाद में 1988 में मंदिर का पक्का निर्माण कराया गया और जैसे-जैसे समय बीतता गया और आसपास भवन बनते गए, सड़क ऊंची होती गईं और मंदिर मुख्य सतह से काफी नीचे हो गया, जिससे सड़क का पानी मंदिर में घुस जाता है.

new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma
100 साल पुराना दुर्गा मंदिर किया जा रहा Uplift
मंदिर के वास्तविक स्वरूप से नहीं होगा छेड़छाड़मंदिर प्राचीन है और श्रद्धालुओं में इसकी मान्यता को देखते हुए इस मंदिर के वास्तविक स्वरूप के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा रहा है और न ही मंदिर के अंदर माता के पिंड को बदला जा रहा है. अपलिफ्ट के दौरान माता का पिंड पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. पूजा प्रबंध समिति के कारू सिंह ने बताया कि अगर नया मंदिर बनाया जाता तो 50 लाख रुपए खर्च होते, लेकिन यहां महज 5 लाख रुपये में मंदिर का जीर्णोद्धार हो जाएगा और श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियां दूर हो जाएंगी.
new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma
100 साल पुराना दुर्गा मंदिर किया जा रहा Uplift
new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma
100 साल पुराना दुर्गा मंदिर किया जा रहा Uplift
new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma
100 साल पुराना दुर्गा मंदिर किया जा रहा Uplift
यह टीम पहले भी कर चुकी है कारनामा

बता दें कि जो कारीगर इस मंदिर को ऊपर उठाने के काम में जुटे हैं. वे पहले 7 मंजिला इमारत को भी अपलिफ्ट कर चुकी है. उनका दावा है कि 16 मजदूरों की यह टीम 15 दिनों के अंदर इस मंदिर को 5 फीट ऊपर सुरक्षित तरीके से लिफ्ट कर देगी.

कोडरमा: कोडरमा का 100 साल पुराना दुर्गा मंदिर (100 year old durga temple in koderma ) इन दिनों स्थानीय लोगों के कौतुहल का विषय बना हुआ है. इस मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन इसके मॉडल और जगह में कोई बदलाव नहीं होगा. इस काम के लिए तकनीक (New technology in temple) की मदद ली जा रही है. बताया जा रहा है इस 100 साल पुराने भगवान के घर को जमीन से 5 फीट ऊपर किया जा रहा(durga madir Uplift koderma) है.

ये भी पढ़ें-बाबा बासुकीनाथ का हुआ फुलाइस, जानिए क्या है परंपरा

बता दें कि कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड में 100 साल पुराना मंदिर है. इन दिनों इस मंदिर को अत्याधुनिक तकनीक से 5 फीट ऊंचा करने का काम किया जा रहा है. मंदिर को अब तक 2 फीट ऊंचा किया जा चुका है. मंदिर को ऊंचा करने के लिए बिहार के मधेपुरा जिले के बरिहाल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 16 मजदूर लगभग एक सप्ताह से कार्य कर रहे हैं. मंदिर को ऊंचा उठाने के लिए 130 जैक और लोहे के दर्जनों चैनल इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर
लग रही लोगों की भीड़दुर्गा मंदिर किस प्रकार ऊंचा उठेगा इसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ दिनभर मंदिर के आसपास लगी रहती है. लोग अब तक ऐसा कारनामा टीवी और मोबाइल के वीडियो पर देखा करते थे लेकिन आज उनके गांव में तकनीक का कमाल देखने का मौका मिला है तो लोग इसको लेकर उत्सुक हैं.
new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma
100 साल पुराना दुर्गा मंदिर किया जा रहा Uplift

बता दें कि वर्ष 1906 में इस मंदिर की नींव रखी गई थी, उस समय मिट्टी से ही इसका निर्माण कराया गया था. बाद में 1988 में मंदिर का पक्का निर्माण कराया गया और जैसे-जैसे समय बीतता गया और आसपास भवन बनते गए, सड़क ऊंची होती गईं और मंदिर मुख्य सतह से काफी नीचे हो गया, जिससे सड़क का पानी मंदिर में घुस जाता है.

new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma
100 साल पुराना दुर्गा मंदिर किया जा रहा Uplift
मंदिर के वास्तविक स्वरूप से नहीं होगा छेड़छाड़मंदिर प्राचीन है और श्रद्धालुओं में इसकी मान्यता को देखते हुए इस मंदिर के वास्तविक स्वरूप के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा रहा है और न ही मंदिर के अंदर माता के पिंड को बदला जा रहा है. अपलिफ्ट के दौरान माता का पिंड पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. पूजा प्रबंध समिति के कारू सिंह ने बताया कि अगर नया मंदिर बनाया जाता तो 50 लाख रुपए खर्च होते, लेकिन यहां महज 5 लाख रुपये में मंदिर का जीर्णोद्धार हो जाएगा और श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियां दूर हो जाएंगी.
new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma
100 साल पुराना दुर्गा मंदिर किया जा रहा Uplift
new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma
100 साल पुराना दुर्गा मंदिर किया जा रहा Uplift
new-technology-to-be-uplift-100-years-old durga-temple-in-koderma
100 साल पुराना दुर्गा मंदिर किया जा रहा Uplift
यह टीम पहले भी कर चुकी है कारनामा

बता दें कि जो कारीगर इस मंदिर को ऊपर उठाने के काम में जुटे हैं. वे पहले 7 मंजिला इमारत को भी अपलिफ्ट कर चुकी है. उनका दावा है कि 16 मजदूरों की यह टीम 15 दिनों के अंदर इस मंदिर को 5 फीट ऊपर सुरक्षित तरीके से लिफ्ट कर देगी.

Last Updated : Nov 23, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.