कोडरमाः एक तरफा प्यार करने वाले एक सिरफिरे आशिक की ऐसी दास्तां सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. पूरा मामला जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र का है, जहां प्यार में नाकाम एक सिरफिरे आशिक ने फिरौती देकर अपनी ही माशूका का कत्ल करवा दिया. प्रेम प्रसंग में हत्या के इस मामले ने पूरे शहर को दहला दिया है.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा में एकतरफा प्यार में कातिल बना युवक, सरेआम कर दी लड़की की हत्या
डोमचांच थाना इलाके से 21 मार्च से (सोनी कुमारी) लापता लड़की का शव बरामद हुआ. उसका शव बोरे में बंद एक पत्थर खदान से 6 दिन के बाद मिला. सोनी के चाचा ने बताया कि उनके घर की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए वो कुछ बेहतर करना चाहती थी. उसकी इसी चाहत का फायदा आरोपियों ने उठाकर और उसे अगवा करके उसकी जान ले ली.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी दीपक गुप्ता और उसके दो साथियों को शिकंजे में लिया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने लड़की के अपहरण और कत्ल में इस्तेमाल की गयी गाड़ी को जब्त किया है. पुलिस का भी यह मानना है कि एकतरफा मोहब्बत में कत्ल को अंजाम दिया गया है. सिरफिरे आशिक और मृतका के बीच गुरु और शिष्या का संबंध भी था, इसी संबंध का हवाला देकर सोनी कुमारी को आरोपी ने एक सुनसान जगह पर बुलाया था. उसके बाद उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. दीपक के प्यार को ठुकराए जाने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की जान ली.
कोडरमा में लड़की की हत्या यानी सोनी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने सोनी कुमारी का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल परिजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. जरूरत है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य में ऐसे लोग इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचें.
क्या हुआ था 21 मार्च कोः सोनी कुमारी स्कूल में पढ़ाने की बात कहकर घर से निकली थी और फिर स्कूल से वह अपने सहयोगी शिक्षकों को कॉलेज जाने की बात कहकर स्कूल से निकली. जिसके बाद से उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. पहले तो परिजनों ने डोमचांच थाना में सोनी कुमारी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. लेकिन जब आसपास के लोगों से परिजनों को यह जानकारी मिली कि उसकी पुत्री किसी गाड़ी में बैठ कर गई है तो परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया.
इसके बाद पुलिस की छानबीन शुरू हुई और सबूतों के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में तो लिया. लेकिन फिर भी पुलिस युवती के बारे में कुछ भी पता करने में नाकाम रही. इससे गुस्साए परिजन रविवार शाम को कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम कर दिया था और सोनी का पता लगाने और मामले में कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन सोनी के लापता होने के तकरीबन 6 दिन के बाद अंबादाह के बंद पत्थर खदान से बोरे में बंद अवस्था में लापता सोनी का शव बरामद किया गया.