कोडरमा: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी किये गए 6 मोटर साइकिलों को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से एक चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- रांची: अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री पर कसा तंज, कहा- पद से मुक्त कर मुख्यमंत्री इन्हें दें पढ़ने का मौका
मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार
जिले में लगातार मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, जिसके बाद कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में मोटर साइकिल चोरी पर लगाम लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ चोरी की मोटरसाइकिल को बिहार-झारखंड की सीमा पर स्तिथ मेघातरी (दिबोर) में रखा गया हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने उस जगह पर छापेमारी की और एक मोटरसाइकिल चोर को दबोच लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर में छानबीन की तो वहां 3 चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई. चोर की निशानदेही पर मेघातरी के अलग-अलग इलाकों से चोरी की 3 और मोटर साइकिल बरामद की गई. पुलिस ने कुल 6 चोरी की मोटर साइकिल को बरामद किया हैं. गिरफ्तार मोटर साइकिल चोर परवेज आलम ग्राम बाराकुरा टोला मेघातरी (दिबोर) का रहने वाला हैं.
गिरफ्तार मोटर साइकिल चोर परवेज आलम मास्टर की से मोटर साइकिल के लॉक को खोलता था और मोटर साइकिल लेकर फरार हो जाता था. चोरी की मोटर साइकिलों को वह ग्रामीण और सुदूरवर्ती इलाके में बहुत कम दामों पर बेच देने का काम करता था.