कोडरमा: जिले में एक नाबालिग को शादी के लिए बेच दिया गया और ये काम किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी मां ने ही किया है. मां ने अपनी नाबालिग बेटी का सौदा दो लाख रुपए में तय कर दिया. नाबालिग की शादी कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश के बढ़ौत में की गई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ही लड़की को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. लड़की के साथ अक्सर मारपीट भी की जाती थी, जिसके बाद लड़की किसी तरह वापस अपने घर कोडरमा लौट आई.
यह भी पढ़ें: Crime News Koderma: कोडरमा में संदेहास्पद परिस्थितियों में युवक की मौत, कुएं से शव हुआ बरामद
इसका खुलासा तब हुआ जब मध्य प्रदेश के बढ़ौत से उसके पति और ससुर उसे वापस ले जाने के लिए उसके घर कोडरमा पहुंचे. जब नाबालिग के पति और ससुर उसके घर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट की और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पिता पुत्र को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले आई. दोनों बाप बेटे का नाम दर्शन सोलंकी और अशोक सोलंकी बताया जा रहा है. तिलैया पुलिस गिरफ्तार बाप बेटे से शादी के संबंध में पूछताछ कर रही है कि आखिर यह जानते हुए की नाबालिग से शादी करना कानूनन जुर्म है, फिर भी उसने नाबालिग से क्यों शादी की.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. नाबालिग को चाइल्ड लाइन की टीम अपने साथ संरक्षित करने के लिए साथ ले गई है. बताया जाता है कि शादी के कुछ महीने तक नाबालिग अपने ससुराल में रही और जब उसे प्रताड़ित किया जाने लगा, तब नाबालिग अपने किसी परिचित से संपर्क कर वापस अपने घर लौट आई.
नाबालिग की मां ने किया पुलिस और सीडब्लूसी की टीम का विरोध: वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और सीडब्लूसी की टीम को नाबालिग की मां ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. पुलिस और सीडब्ल्यूसी की टीम को नाबालिग की मां के विरोध का सामना करना पड़ा. पूछताछ के दौरान नाबालिग की मां ने पैसे लेकर अपनी नाबालिग बेटी की शादी किए जाने की बात स्वीकार की है. नाबालिग की मां ने कहा कि उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इस कारण मजबूरी में उसने अपनी नाबालिग बेटी की शादी कर दी. इस मामले में पुलिस की हिरासत में आए नाबालिग के पति ने बताया कि उसने शादी के एवज में दो लाख रुपए नाबालिग की मां को दिए थे और आज वह और उसके पिता अपनी नाबालिग पत्नी को वापस ले जाने के लिए कोडरमा पहुंचे थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बाप बेटे को हिरासत में ले लिया. नाबालिग की उम्र 15 साल है जबकि उसके पति की उम्र 35 साल बताई जा रही है.
थम नहीं रहा बाल विवाहः लाख कोशिशों के बावजूद कोडरमा में बाल विवाह रूकने का नाम नहीं ले रहा है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज भी अपनी नाबालिग बेटी की शादी तय कर रहे हैं और इसमें अशिक्षा को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है. बिचौलिए के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बच्चियों को बाल विवाह के लिए मजबूर किया जा रहा है. जरूरत है कि बाल विवाह को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए और बाल विवाह के लिए प्रेरित करने वाले बिचौलिए पर कानूनी कार्रवाई हो, तभी बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर लगाम लगाया जा सकता है.