कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया. दरअसल, शनिवार को जिले के खेरौना गांव में एक कुएं से महिला और उसके बच्चे का शव बरामद हुआ. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
खेरौन गांव में एक विवाहिता और उसके बच्चे का शव कुएं से बरामद हुआ है. बताया जा रहा कि मृतका के घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी से शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ कर रही. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये महज आत्महत्या है या हत्या.
महिला की थी दूसरी शादी
वहीं, पूछताछ में एक बातें सामने आई है कि महिला की यह दूसरी शादी थी. इसके अलावा महिला के ससुराल वाले घर से फरार है. जिसके बाद पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या उसके ससुराल वालों ने करके उसका शव कुएं में फेंका है.