ETV Bharat / state

हादसे को लेकर लोगों का हंगामा, ऐसा किया रोड जाम कि ऑटो लेकर घर पहुंचीं विधायक - झारखंड न्यूज अपडेट

कोडरमा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत को लेकर लोगों ने हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया. जाम की स्थिति ऐसी की सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. आम लोगों के साथ साथ विधायक नीरा यादव रोड जाम में फंसी रहीं. वहां जाम की स्थिति ऐसी रही कि ऑटो रिक्शा में विधायक नीरा यादव को घर जाना (MLA Neera Yadav went home by auto) पड़ा.

MLA Neera Yadav went home by auto due to road block after accident in Koderma
कोडरमा
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:47 AM IST

Updated : Oct 27, 2022, 11:22 AM IST

कोडरमाः सड़क हादसे को लेकर रोड जाम में बीजेपी विधायक नीरा यादव बुरी तरह फंस गयीं. कुछ देर के लिए हालात ऐसे हो गए कि वहां से किसी तरह निकलकर विधायक ऑटो से घर पहुंचीं (MLA Neera Yadav went home by auto). जी हां, कोडरमा गिरिडीह मेन मार्ग बुधवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

क्या है घटनाक्रमः जिला के कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित नीरु पहाड़ी के पास ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. हादसा होने के बाद चालक ट्रक को नजदीक के पेट्रोल पंप पर खड़ा कर मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान 28 वर्षीय संदीप कुमार राणा के रूप में की गई, जो डोमचांच के बेहराडीह का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार मृतक कुरियर का काम किया करता था. इस घटना की जानकारी मिलते ही डोमचांच पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

देखें वीडियो

ऑटो रिक्शा में विधायक नीरा यादवः सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की खबर सुनकर आक्रोशित परिजनों ने कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम (road block after accident in Koderma) कर दिया. उनके समर्थन में सैकड़ों की संख्या में लोग भी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस वजह से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान उसी रास्ते से गुजर रहीं कोडरमा से बीजेपी विधायक नीरा यादव रोड जाम में फंसी नजर आईं. इसके बाद वो अपना काफिला छोड़ पैदल ही जाम स्थल पर लोगो को मनाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने ना विधायक की बात मानी और ना ही पुलिस की बात सुनी. जिसके बाद विधायक नीरा यादव को ऑटो रिक्शा में बैठकर कोडरमा अपने आवास जाना पड़ा.

कोडरमाः सड़क हादसे को लेकर रोड जाम में बीजेपी विधायक नीरा यादव बुरी तरह फंस गयीं. कुछ देर के लिए हालात ऐसे हो गए कि वहां से किसी तरह निकलकर विधायक ऑटो से घर पहुंचीं (MLA Neera Yadav went home by auto). जी हां, कोडरमा गिरिडीह मेन मार्ग बुधवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

क्या है घटनाक्रमः जिला के कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित नीरु पहाड़ी के पास ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. हादसा होने के बाद चालक ट्रक को नजदीक के पेट्रोल पंप पर खड़ा कर मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान 28 वर्षीय संदीप कुमार राणा के रूप में की गई, जो डोमचांच के बेहराडीह का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार मृतक कुरियर का काम किया करता था. इस घटना की जानकारी मिलते ही डोमचांच पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

देखें वीडियो

ऑटो रिक्शा में विधायक नीरा यादवः सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की खबर सुनकर आक्रोशित परिजनों ने कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम (road block after accident in Koderma) कर दिया. उनके समर्थन में सैकड़ों की संख्या में लोग भी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस वजह से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान उसी रास्ते से गुजर रहीं कोडरमा से बीजेपी विधायक नीरा यादव रोड जाम में फंसी नजर आईं. इसके बाद वो अपना काफिला छोड़ पैदल ही जाम स्थल पर लोगो को मनाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने ना विधायक की बात मानी और ना ही पुलिस की बात सुनी. जिसके बाद विधायक नीरा यादव को ऑटो रिक्शा में बैठकर कोडरमा अपने आवास जाना पड़ा.

Last Updated : Oct 27, 2022, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.