कोडरमा: एक तरफ जहां पूरे राज्य में हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में उपलब्धियों को गिनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कोडरमा विधायक नीरा यादव ने सरकार के एक साल के कार्यकाल को ढोंग और धोखे से भरा बताया है. विधायक नीरा यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इन एक सालों में सरकार के पास यूं तो कहने के लिए कुछ भी नहीं है, फिर भी सरकार अपने इस एक साल को विकास और उपलब्धियों से भरा हुआ बता रही है.
ये भी पढ़े- पार्किंग में फेंका मिला योजना का टूटा शिला पट्ट, डीसी-विधायक को नहीं है जानकारी
उन्होंने कहा कि सरकार इस एक साल में रघुवर सरकार के खासकर किसान और महिलाओं के लिए शुरू किए गए कृषि आशीर्वाद योजना और एक रुपये में जमीन रजिस्ट्री को बंद कर दिया है. जिससे यह साबित होता है कि हेमंत सरकार किसान और महिला विरोधी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य का खजाना खाली होने की का हवाला दे रही है, जबकि ऐसा नहीं है. सरकार अगर चाहती तो जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को बंद नहीं करती. उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा के समय में किए गए शिलान्यास और निर्माण कार्यों का उद्घाटन कर हेमंत सरकार क्रेडिट ले रही है.