कोडरमा: जिला के तिलैया थाना क्षेत्र में 11 जून की रात दो घरों में एक साथ चोरी के मामले का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है और ना ही इस मामले में अब तक कोडरमा पुलिस की कार्रवाई आगे बढ़ी है. तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड स्थित दो घरों में चोरी हुई थी. चोरों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी (Transport Company) के मालिक भूपेंद्र सिंह के घर की खिड़की का ग्रिल निकाल कर लगभग डेढ़ करोड़ Theft of 1.5 crore) से ज्यादा की चोरी की थी. दोनों मामले में कोडरमा पुलिस (Koderma Police) के हाथ अभी-भी खाली है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में डेढ़ करोड़ की चोरी, ट्रांसपोर्टर के घर हाथ साफ
इसको लेकर कोडरमा विधायक नीरा यादव ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि एक तरफ लोग कोरोना और लॉकडाउन के कारण टूट चुके हैं. दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों की जमापूंजी चोरी हो रही है.
विधायक नीरा यादव ने कहा कि 4 दिन बीतने के बाद भी अब तक कोडरमा पुलिस (Koderma Police) मामले का खुलासा नहीं कर पाई, जो चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बगैर हेलमेट वालों को पकड़ा जाता है, बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया जाता है, उसी तत्परता के साथ पुलिस को चोरी करने वाले अपराधियों को भी धर दबोचना चाहिए.
एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि मामले को लेकर उनके नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही और जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.