कोडरमाः 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम को लेकर आज शिक्षा मंत्री नीरा यादव और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने झुमरी तिलैया शहर और कोडरमा बाजार का पैदल भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान दोनों नेताओं ने आम लोगों से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की और लोगों से जनसमर्थन मांगा.
नगर भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी हाथों में भाजपा के झंडा लिए लोगों से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रहे थे. कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है और इससे भाजपा के 65 पार का नारा बुलंद हो रहा है और आने वाला विधानसभा चुनाव में भाजपा को 70 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
ये भी पढ़ें- गठबंधन से पहले ही कांग्रेस और जेएमएम के बीच दरार, घाटशिला सीट पर दोनों की दावेदारी
कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की
वहीं इस मौके पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं से लोग प्रभावित हैं और आगामी विधानसभा चुनाव का परिणाम सुखद होगा. उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री रघुवर दास मरकच्चो प्रखंड के बरियार डीह होते हुए डोमचांच कोडरमा होते हुए झुमरी तिलैया ब्लॉक मैदान पहुंचेंगे, जहां ब्लॉक मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग मौजूद रहे इसके लिए यह पैदल यात्रा कर लोगों से जनसमर्थन मांगा जा रहा हैं. उन्होंने सीएम के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील की.