ETV Bharat / state

मंत्री अमर बाउरी, नीरा यादव और MP अन्नपूर्णा देवी ने दिया अर्घ्य, झारखंडवासियों की खुशहाली की कामना

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 10:57 PM IST

लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा और भक्ति के साथ पूरे झारखंड में मनाया जा रहा है. छठ महापर्व में झारखंड के कई बड़े नेताओं ने भी भाग लिया. जिसमें कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, मंत्री नीरा यादव और अमर बाउरी ने पूरी आस्था के साथ भाग लिया. वहीं, सभी नेताओं ने कहा कि सूर्य देवता से झारखंडवासियों की खुशहाली की कामना की.

मंत्री नीरा यादव

कोडरमा/बोकारो: लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा और भक्ति के साथ कोडरमा में मनाया जा रहा है. छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ को लेकर जिले के अलग-अलग इलाकों में छठ तालाबों को सजाया संवारा गया था और साफ-सफाई के अलावा छठ घाटों के आसपास आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अपने आवास के नजदीक बने चाराडीह तालाब में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इससे पहले अन्नपूर्णा देवी अपने माथे पर छठ का दौरा लेकर चाराडीह तालाब तक पहुंची और श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान भास्कर की आराधना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोक आस्था का यह महापर्व महान है और सभी इसे पूरी भक्तिभाव के साथ मनाते हैं. उन्होंने कहा कि इस पर्व में किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि किसे क्या करना है, सभी तन मन से इस पर्व में जुटे रहते हैं.

Minister Neera Yadav, MP Annapurna Devi and Amar Bauri gave lord Bhaskar  Asthagya Arghya
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: समीर महंती की हो सकती है JMM में घर वापसी!

वहीं, शिक्षा मंत्री नीरा यादव भी लोचनपुर छठ तालाब पहुंची और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. शिक्षा मंत्री नीरा यादव खुद हर साल छठ व्रत करती हैं, लेकिन इस बार किसी कारण से छठ नहीं कर पाई. लेकिन, लोक आस्था के महापर्व में विलोचन पूरी स्थित छठ तालाब पहुंची. इस मौके पर उन्होंने छठ पर्व को महान बताते हुए कहा कि यह पर्व में साक्षात भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है और साक्षात भगवान की पूजा की जाती है.

ये भी देखें- विधानसभा चुनाव 2019: पोटका विधानसभा क्षेत्र से विधायक मेनका सरदार का रिपोर्ट कार्ड

मंत्री अमर बाउरी ने भी विभिन्न घाटों में दिया पहला अर्घ्य
महापर्व छठ पूजा का पहला अर्घ्य चंदनकियारी सहितवपुरे में दिया गया. चंदनकियारी में भी कई जगहों पर छठ घाट का निर्माण किया गया था. स्थानीय विधायक सह मंत्री अमर कुमार बाउरी ने भी संध्या अर्घ्य भैरव धाम इजरी नदी घाट भोजुडीह, आमलाबाद, सितानाल समेत विभिन्न घाटों पर दिया.

Minister Neera Yadav, MP Annapurna Devi and Amar Bauri gave lord Bhaskar  Asthagya Arghya
अर्घ्य देते अमर बाउरी

ये भी देखें- कांके सीट पर बीजेपी के रामचंद्र 'खेवनहार', पिछले चुनाव में डॉक्टर साहब ने लगाया था बेड़ापार

इससे पूर्व उन्होंने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के घाटों का निरक्षण किया और छठ व्रती के डाले में सेब और अन्य फल भी दिया. रविवार की सुबह लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो जाएगा. अर्घ्य देने के पश्चात उन्होंने कहा कि सूर्य देव अपनी असीम ऊर्जा से सभी के जीवन को प्रकाशवान और ऊर्जावान बनाएं, यही कामना है. घाटों पर छठ के भक्ति गीत गूंजते रहे. जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी पूरे मुस्तैद दिखे.

कोडरमा/बोकारो: लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा और भक्ति के साथ कोडरमा में मनाया जा रहा है. छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ को लेकर जिले के अलग-अलग इलाकों में छठ तालाबों को सजाया संवारा गया था और साफ-सफाई के अलावा छठ घाटों के आसपास आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अपने आवास के नजदीक बने चाराडीह तालाब में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इससे पहले अन्नपूर्णा देवी अपने माथे पर छठ का दौरा लेकर चाराडीह तालाब तक पहुंची और श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान भास्कर की आराधना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोक आस्था का यह महापर्व महान है और सभी इसे पूरी भक्तिभाव के साथ मनाते हैं. उन्होंने कहा कि इस पर्व में किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि किसे क्या करना है, सभी तन मन से इस पर्व में जुटे रहते हैं.

Minister Neera Yadav, MP Annapurna Devi and Amar Bauri gave lord Bhaskar  Asthagya Arghya
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: समीर महंती की हो सकती है JMM में घर वापसी!

वहीं, शिक्षा मंत्री नीरा यादव भी लोचनपुर छठ तालाब पहुंची और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. शिक्षा मंत्री नीरा यादव खुद हर साल छठ व्रत करती हैं, लेकिन इस बार किसी कारण से छठ नहीं कर पाई. लेकिन, लोक आस्था के महापर्व में विलोचन पूरी स्थित छठ तालाब पहुंची. इस मौके पर उन्होंने छठ पर्व को महान बताते हुए कहा कि यह पर्व में साक्षात भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है और साक्षात भगवान की पूजा की जाती है.

ये भी देखें- विधानसभा चुनाव 2019: पोटका विधानसभा क्षेत्र से विधायक मेनका सरदार का रिपोर्ट कार्ड

मंत्री अमर बाउरी ने भी विभिन्न घाटों में दिया पहला अर्घ्य
महापर्व छठ पूजा का पहला अर्घ्य चंदनकियारी सहितवपुरे में दिया गया. चंदनकियारी में भी कई जगहों पर छठ घाट का निर्माण किया गया था. स्थानीय विधायक सह मंत्री अमर कुमार बाउरी ने भी संध्या अर्घ्य भैरव धाम इजरी नदी घाट भोजुडीह, आमलाबाद, सितानाल समेत विभिन्न घाटों पर दिया.

Minister Neera Yadav, MP Annapurna Devi and Amar Bauri gave lord Bhaskar  Asthagya Arghya
अर्घ्य देते अमर बाउरी

ये भी देखें- कांके सीट पर बीजेपी के रामचंद्र 'खेवनहार', पिछले चुनाव में डॉक्टर साहब ने लगाया था बेड़ापार

इससे पूर्व उन्होंने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के घाटों का निरक्षण किया और छठ व्रती के डाले में सेब और अन्य फल भी दिया. रविवार की सुबह लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो जाएगा. अर्घ्य देने के पश्चात उन्होंने कहा कि सूर्य देव अपनी असीम ऊर्जा से सभी के जीवन को प्रकाशवान और ऊर्जावान बनाएं, यही कामना है. घाटों पर छठ के भक्ति गीत गूंजते रहे. जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी पूरे मुस्तैद दिखे.

Intro:लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा और भक्ति के साथ कोडरमा में मनाया जा रहा है। आज छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ग दिया। छठ को लेकर जिले के अलग-अलग इलाको में छठ तालाबो को सजाया संवारा गया था और साफ-सफाई के अलावे छठ घाटों के आसपास आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। Body:कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अपने आवास के नजदीक बने चाराडीह तालाब में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इससे पहले अन्नपूर्णा देवी अपने माथे पर छठ का दौरा लेकर चाराडीह तालाब तक पहुंची और श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान भास्कर की आराधना की।Conclusion: इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोक आस्था का यह महापर्व महान है और सभी इसे पूरी भक्तिभाव के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर्व में किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि किसे क्या करना है, सभी तन मन से इस पर्व में जुटे रहते है। वही शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने भी लोचनपुर छठ तालाब पहुंची और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया शिक्षा मंत्री नीरा यादव खुद हर साल छठ व्रत करती हैं लेकिन इस बार किसी कारण से बिछड़ नहीं कर पाई लेकिन लोक आस्था के महापर्व में विलोचन पूरी स्थित छठ तालाब पहुंची इस मौके पर उन्होंने छठ पर्व को महान बताते हुए कहा कि यह पर्व में साक्षात भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है और साक्षात भगवान की पूजा की जाती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.