ETV Bharat / state

कोडरमा सदर अस्पताल में मेडिकल टेलीकंसल्टेशन की शुरुआत, सुदूरवर्ती इलाकों के मरीजों को होगा फायदा

कोडरमा के सुदूरवर्ती इलाकों के लोगों को अब इलाज कराने में परेशानी कम होगी. कोडरमा सदर अस्पताल में मेडिकल टेलीकंसल्टेशन की शुरुआत की गई है. अब जिले के दूर-दराज वाले इलाके के मरीज फोन पर ही डॉक्टरी सलाह ले सकेंगे.

medical teleconsultation started in koderma sadar hospital
कोडरमा सदर अस्पताल में मेडिकल टेलीकंसल्टेशन की शुरुआत
author img

By

Published : May 25, 2022, 12:47 PM IST

कोडरमा: जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अब बेहतर इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. कोडरमा सदर अस्पताल में मेडिकल टेलीकंसल्टेशन की शुरुआत हुई है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल के ओपीडी से मेडिकल टेलीकंसल्टेशन की विधिवत शुरुआत की. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे मरीजों के वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से उनको दिए जा रहे चिकित्सीय सलाह का जायजा लिया.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि इस नई स्वास्थ्य सुविधा से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मदद मिलेगी और बेहतर इलाज के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. जो जहां हैं, वहीं के नजदीकी सरकारी अस्पताल और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जरूरत के अनुसार उनका उपचार संभव होगा.

देखें पूरी खबर

सदर अस्पताल में सोमवार से शनिवार दोपहर 2 से 3 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनको चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा और परामर्श के आधार पर उसी सेंटर पर मरीजों को सीएचओ के माध्यम से दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी. जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल भी परामर्श के आधार पर रेफर किया जाएगा.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को सामान्य चिकित्सा के लिए जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी. पहले दिन जिले के 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों को सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा चिकित्सीय सलाह दी गई. जल्द ही जिले के सभी 41 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को इस सुविधा से जोड़ दिया जाएगा.

कोडरमा: जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अब बेहतर इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. कोडरमा सदर अस्पताल में मेडिकल टेलीकंसल्टेशन की शुरुआत हुई है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल के ओपीडी से मेडिकल टेलीकंसल्टेशन की विधिवत शुरुआत की. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे मरीजों के वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से उनको दिए जा रहे चिकित्सीय सलाह का जायजा लिया.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि इस नई स्वास्थ्य सुविधा से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मदद मिलेगी और बेहतर इलाज के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. जो जहां हैं, वहीं के नजदीकी सरकारी अस्पताल और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जरूरत के अनुसार उनका उपचार संभव होगा.

देखें पूरी खबर

सदर अस्पताल में सोमवार से शनिवार दोपहर 2 से 3 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनको चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा और परामर्श के आधार पर उसी सेंटर पर मरीजों को सीएचओ के माध्यम से दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी. जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल भी परामर्श के आधार पर रेफर किया जाएगा.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को सामान्य चिकित्सा के लिए जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी. पहले दिन जिले के 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों को सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा चिकित्सीय सलाह दी गई. जल्द ही जिले के सभी 41 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को इस सुविधा से जोड़ दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.