कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र में पुलिस ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. 1800 जिलेटिन पावर जेल पिकअप वैन में लोड कर कारोबारी सप्लाई के लिए कहीं ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस गश्ती दल की नजर उस पर पड़ गई, जिसके बाद वाहन का पीछा कर उसे पकड़ा गया. इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
इसे भी पढे़ं:- निर्माणाधीन स्टेडियम के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
कोडरमा का डोमचांच खनन क्षेत्र है और इन इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध विस्फोटकों का कारोबार किया जाता है. इससे पहले भी बड़े पैमाने पर विस्फोटकों का जखीरा इस बरामद किया गया है, लेकिन पुलिस अवैध विस्फोटक कारोबारियों तक नहीं पहुंच पाती है. अभी तक किसी भी विस्फोटक कारोबारियों को पकड़ने में कोडरमा पुलिस विफल रही है.