कोडरमा: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले कोडरमा में भी बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. दो दिनों के बैंक हड़ताल के कारण जिले के सभी बैंकों में ताला लटके हुए हैं. अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर बैंक कर्मी दो दिनों की हड़ताल पर हैं, जिसके कारण लेन-देन का कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहेगा.
ये भी देखें- बजट 2020 से है किसानों को काफी उम्मीद, कहा- कृषि लोन और बाजार की हो व्यवस्था
बैंककर्मियों ने बताया कि सरकार काम पूरा करा लेती है लेकिन वेतन वृद्धि के नाम पर सिर्फ उन्हें ठगा जा रहा है. वहीं, बैंक कर्मियों ने बताया कि सरकार की नई पेंशन स्कीम भी उन बैंक कर्मियों के लिए सिर्फ छलावा ही है. बैंक कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करेगी तो उनका आंदोलन जारी रहेगा.