कोडरमा: झारखंड में मानसून में होने वाली बारिश के साथ वज्रपात की घटना लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. ताजा मामला गुरुवार का है, जहां दो व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान ये दोनों खुले स्थानों पर थे.
इसे भी पढ़ें- रांची में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, खेत से काम कर लौटने के दौरान हुआ हादसा
जिला में मानसून की दस्तक के साथ ही वज्रपात की घटना भी देखी जा रहा है. कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित खांडी में बारिश के दौरान वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्चा शामिल है. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार खांडी के हरिजन मोहल्ला के रहने वाले जोवल यादव खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए जोवल यादव खेत के बगल में बांस के पेड़ के पास जाकर छुप गये तभी जोरदार आवाज के साथ ठनका गिरा और वो उसकी चपेट में आ गया. इसके बाद परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले गये लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं खांडी गांव में ही एक 4 वर्षीय बच्चा कारू रविदास अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी क्रम में वो वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों के द्वारा बच्चे को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया.
वहीं वज्रपात की घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. बता दें कि बारिश के इस मौसम में मेघ गर्जन के दौरान पेड़ के नीचे छुपना या खेतों में काम करना जानलेवा होता है. ऐसे वक्त में लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं. मौसम विभाग की ओर से भी आकाशीय बिजली से बचने के लिए लोगों की जागरुकता और सतर्कता के लिए समय समय पर चेतावनी भी जारी की जाती है.