कोडरमा: प्रदेश में आकाशीय बिजली का कहर जारी है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से झारखंड में वज्रपात को लेकर लगातार अलर्ट जारी किये जा रहे हैं. इसके अलावा कई जिलों में तात्कालिक चेतावनी के तहत येलो अलर्ट जारी कर रही है. रविवार को भी प्रदेश के 17 जिलों में वज्रपात को लेकर चेतावनी दी गयी. इसी बीच कोडरमा में वज्रपात ने दो मासूम को अपनी आगोश में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- Thunderclap in Latehar: आसमान से गिरी मौत, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की गई जान, 7 घायल
वज्रपात की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिला में सतगावां थाना क्षेत्र के मीरगंज में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल बच्चे सितम कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा है. वहीं वज्रपात की चपेट में आयी ऋतु कुमारी और बलवीर कुमार की उम्र 8 साल और 5 साल बताई जा रही है.
कोडरमा में दो बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना से इलाके में मातम है. जानकारी के अनुसार तीन बच्चे अपने घर के पास ही मैदान में एक साथ खेल रहे थे. इसी बीच ये बच्चे व्रजपात की चपेट में आ गए, इस हादसे में दो बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरा बच्चा कोडरमा सदर अस्पताल में इलाजरत है.
झारखंड में मानसून के दौरान आकाशीय बिजली जानलेवा हो जाती है. बरसात के मौसम में वज्रपात से हर साल कइयों की जान चली जाती है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से लगातार पूर्वानुमान के साथ चेतावनी भी जारी की जाती है. इसके अलावा विभाग की ओर से लगातार अपील की जाती है कि खराब मौसम में लोग खेत में ना जाएं, बिजली के खंभ, पेड़ के नीचे ना खड़े रहें. जिससे लोग वज्रपात से बच सके.