कोडरमाः बरही विधानसभा का मुकाबला काफी रोचक होता दिख रहा हैं. बरही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार उमाशंकर अकेला और बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार यादव के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही हैं. उमाशंकर अकेला लगातार क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क में लगे हैं और बरही की जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं.
उमाशंकर अकेला ने बताया कि वे लगातार बीजेपी का झंडा बुलंद करते रहे और बीजेपी के विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, लेकिन जब टिकट बंटवारे की बारी आई तो उनके साथ विश्वासघात किया गया. उन्होंने बताया कि बीजेपी ने बरही विधानसभा का टिकट 20 करोड़ रुपये में मनोज कुमार यादव को बेच दिया. उमाशंकर अकेला ने बताया कि बरही की जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी और बरही से उनकी जीत सुनिश्चित हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार यादव पर कई आरोप भी लगाए. गौरतलब है कि उमाशंकर अकेला बीजेपी से बरही के पूर्व विधायक रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पहले चरण की वोटिंग: 1790 संवेदनशील बूथों पर CRPF-BSF ने संभाला मोर्चा, 2556 दागियों पर भी होगी नजर
गौरतलब है कि बरही विधानसभा का राजनीतिक समीकरण बदलता दिख रहा है. बरही के सिटिंग विधायक कांग्रेस के मनोज कुमार यादव ने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है और बीजेपी ने मनोज कुमार यादव को बरही से अपना उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं बरही के पूर्व बीजेपी विधायक उमाशंकर अकेला टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है और कांग्रेस ने उमाशंकर अकेला पर विश्वास जताते हुए उसे बरही से अपना उम्मीदवार बनाया हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि बरही की जनता किस उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताती हैं और किसकी जीत होती है और किसकी हार.