ETV Bharat / state

खेलो झारखंड के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा कोडरमा, खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण सहित जीते कुल 29 पदक - koderma news

रांची में आयोजित खेलो झारखंड के अंतर्गत राज्यस्तरीय स्कूल प्रतियोगिता में कोडरमा ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहा. इस प्रतियोगिता में कोडरमा के खिलाड़ियों ने कुल पांच स्वर्ण पदक सहित 29 पदक जीते.

Khelo Jharkhand held in Ranchi
koderma player
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 4:47 PM IST

कोडरमा के खिलाड़ियों का स्वागत

कोडरमा: रांची में आयोजित खेलो झारखंड के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में ओवरऑल प्रदर्शन में कोडरमा दूसरे स्थान पर रहा है. इस प्रतियोगिता में कोडरमा के पांच खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते हैं. वहीं कुल पदक की बात करें तो इस प्रतियोगिता में कोडरमा के खिलाड़ियों ने 29 पदक हासिल किए हैं. कुश्ती के चार अलग-अलग स्पर्धाओं में कोडरमा की टीम चैंपियन बनी है. पदक जीतने के बाद कोडरमा पहुंचने पर चैंपियन टीम का शानदार स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें: Khelo Jharkhand 2023: खूंटी में राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट, प्रदेश के 200 स्कूल से बच्चे ले रहे हिस्सा

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खिलाड़ियों के साथ खिंचाई फोटो: इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार ने जिला मुख्यालय में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनके साथ तस्वीरें खिंचाई और सभी खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग और विभिन्न स्पर्धाओं में कोडरमा से कुल 39 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग में फर्स्ट, अंडर 14 बालिका वर्ग में थर्ड, अंडर 17 ग्रीको रोमन शैली में द्वितीय और अंडर-19 ग्रीको रोमन शैली में कोडरमा की टीम द्वितीय स्थान पर रही.

खिलाड़ियों को मिलेगा नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका: आपको बता दें कि स्वर्ण पदक और रजत पदक जीते खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा. खिलाड़ियों ने खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बिताए अपने अनुभव को बताया और नेशनल चैंपियनशिप के लिए तैयारी के बारे में जानकारी दी. वहीं जिला कुश्ती संघ के सचिव आकाश सेठ में बताया कि नेशनल चैंपियनशिप के लिए 10 दोनों का कैंप शिक्षा विभाग की ओर से लगाया गया है.

कोडरमा के खिलाड़ियों का स्वागत

कोडरमा: रांची में आयोजित खेलो झारखंड के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में ओवरऑल प्रदर्शन में कोडरमा दूसरे स्थान पर रहा है. इस प्रतियोगिता में कोडरमा के पांच खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते हैं. वहीं कुल पदक की बात करें तो इस प्रतियोगिता में कोडरमा के खिलाड़ियों ने 29 पदक हासिल किए हैं. कुश्ती के चार अलग-अलग स्पर्धाओं में कोडरमा की टीम चैंपियन बनी है. पदक जीतने के बाद कोडरमा पहुंचने पर चैंपियन टीम का शानदार स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें: Khelo Jharkhand 2023: खूंटी में राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट, प्रदेश के 200 स्कूल से बच्चे ले रहे हिस्सा

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खिलाड़ियों के साथ खिंचाई फोटो: इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार ने जिला मुख्यालय में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनके साथ तस्वीरें खिंचाई और सभी खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग और विभिन्न स्पर्धाओं में कोडरमा से कुल 39 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग में फर्स्ट, अंडर 14 बालिका वर्ग में थर्ड, अंडर 17 ग्रीको रोमन शैली में द्वितीय और अंडर-19 ग्रीको रोमन शैली में कोडरमा की टीम द्वितीय स्थान पर रही.

खिलाड़ियों को मिलेगा नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका: आपको बता दें कि स्वर्ण पदक और रजत पदक जीते खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा. खिलाड़ियों ने खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बिताए अपने अनुभव को बताया और नेशनल चैंपियनशिप के लिए तैयारी के बारे में जानकारी दी. वहीं जिला कुश्ती संघ के सचिव आकाश सेठ में बताया कि नेशनल चैंपियनशिप के लिए 10 दोनों का कैंप शिक्षा विभाग की ओर से लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.