ETV Bharat / state

जल्द ही तिलैया डैम में वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर का लुत्फ उठाएंगे पर्यटक, सेटअप लगाने की चल रही तैयारी - Adventure Sports at Tilaiya Dam

कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटक जल्द ही वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे (Water Sports at Tilaiya Dam). इसको लेकर पर्यटन विभाग ने डैम में सेटअप लगाने के लिए जिला प्रशाशन को 58 लाख की राशि उपलब्ध करायी है. अब यहां नियमित सेटअप लगाने की तैयारी की जा रही है. (Koderma Water Adventure Sports)

Koderma Water Adventure Sports
कोडरमा
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 1:58 PM IST

कोडरमा: जिला के तिलैया डैम में नियमित तौर पर वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन (Koderma Water Adventure Sports) किया जाएगा. जिससे यहां आने वाले सैलानी इस वाटर एडवेंचर का जमकर लुत्फ उठा पाएंगे. इसको लेकर टूरिज्म डिपार्टमेंट ने यहां सेटअप लगाने के लिए जिला प्रशासन को राशि उपलब्ध करा दी है. इसपर जल्द ही काम शुरू होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें- तिलैया डैम में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स मीट, लहरों पर कलाबाजी कर डीसी ने दिया न्योता

15 से 17 अगस्त तक तिलैया डैम में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन (Water Sports at Tilaiya Dam) किया गया था. जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और लोग काफी संख्या में यहां आकर वाटर एडवेंचर का लुत्फ उठाया था. बेहतर रूझान मिलने के बाद जिला प्रशासन ने नियमित तौर पर तिलैया डैम में वाटर स्पोर्ट्स का सेटअप लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से जिला प्रशासन को 58 लाख की राशि निर्गत की गयी है. इसके बाद जल्द ही तिलैया डैम के जामु खाड़ी में नियमित तौर पर वाटर स्पोर्ट्स के लिए स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा, जहां लोग नियमित तौर पर इन खेलों में शामिल होकर अपना मनोरंजन कर सकेंगे.

देखें पूरी खबर

कोडरमा डीसी आदित्य रंजन (Koderma DC Aditya Ranjan) ने बताया कि स्ट्रक्चर के निर्माण के लिए ऐसी एजेंसी का चुनाव किया जाएगा जो सुरक्षा मानकों के साथ पर्यटकों को बेहतर से बेहतर मनोरंजन दे सके. उन्होंने कहा कि ट्रायल के तौर पर हुए वाटर स्पोर्ट्स में लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई थी. जिसके बाद सरकार की ओर से इसे नियमित करने की पहल शुरू की गयी है.

कोडरमा के तिलैया डैम (Water adventure sports meet at Tilaiya Dam) में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए झारखंड सरकार के पर्यटन निदेशालय की ओर से वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. 76वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त से शुरू हुआ वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स 17 अगस्त तक चला. 3 दिनों तक चले इस स्पोर्ट्स में विभिन्न तरह के खेल आयोजित किए गए. जिसमें बनाना राइड, रिंगो राइड, वाल क्लाइंबिंग, मोटर बोट राइडिंग, वाटर बाइक राइडिंग का निशुल्क मनोरंजन लोगों को कराया गया. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस वाटर एडवेंचर का जमकर आनंद लिया.

कोडरमा: जिला के तिलैया डैम में नियमित तौर पर वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन (Koderma Water Adventure Sports) किया जाएगा. जिससे यहां आने वाले सैलानी इस वाटर एडवेंचर का जमकर लुत्फ उठा पाएंगे. इसको लेकर टूरिज्म डिपार्टमेंट ने यहां सेटअप लगाने के लिए जिला प्रशासन को राशि उपलब्ध करा दी है. इसपर जल्द ही काम शुरू होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें- तिलैया डैम में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स मीट, लहरों पर कलाबाजी कर डीसी ने दिया न्योता

15 से 17 अगस्त तक तिलैया डैम में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन (Water Sports at Tilaiya Dam) किया गया था. जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और लोग काफी संख्या में यहां आकर वाटर एडवेंचर का लुत्फ उठाया था. बेहतर रूझान मिलने के बाद जिला प्रशासन ने नियमित तौर पर तिलैया डैम में वाटर स्पोर्ट्स का सेटअप लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से जिला प्रशासन को 58 लाख की राशि निर्गत की गयी है. इसके बाद जल्द ही तिलैया डैम के जामु खाड़ी में नियमित तौर पर वाटर स्पोर्ट्स के लिए स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा, जहां लोग नियमित तौर पर इन खेलों में शामिल होकर अपना मनोरंजन कर सकेंगे.

देखें पूरी खबर

कोडरमा डीसी आदित्य रंजन (Koderma DC Aditya Ranjan) ने बताया कि स्ट्रक्चर के निर्माण के लिए ऐसी एजेंसी का चुनाव किया जाएगा जो सुरक्षा मानकों के साथ पर्यटकों को बेहतर से बेहतर मनोरंजन दे सके. उन्होंने कहा कि ट्रायल के तौर पर हुए वाटर स्पोर्ट्स में लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई थी. जिसके बाद सरकार की ओर से इसे नियमित करने की पहल शुरू की गयी है.

कोडरमा के तिलैया डैम (Water adventure sports meet at Tilaiya Dam) में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए झारखंड सरकार के पर्यटन निदेशालय की ओर से वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. 76वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त से शुरू हुआ वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स 17 अगस्त तक चला. 3 दिनों तक चले इस स्पोर्ट्स में विभिन्न तरह के खेल आयोजित किए गए. जिसमें बनाना राइड, रिंगो राइड, वाल क्लाइंबिंग, मोटर बोट राइडिंग, वाटर बाइक राइडिंग का निशुल्क मनोरंजन लोगों को कराया गया. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस वाटर एडवेंचर का जमकर आनंद लिया.

Last Updated : Sep 12, 2022, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.