ETV Bharat / state

Koderma Crime News: तिलैया के इंजन मिस्त्री प्रदीप का शव पुलिस ने किया बरामद, तीन दिनों से था लापता, परिवार ने जताई हत्या की आशंका - कोडरमा भंडरवा इंजन मिस्त्री प्रदीप यादव

तीन दिनों से गायब भंडरवा के इंजन मिस्त्री प्रदीप यादव का शव शनिवार (15 अप्रैल) को पुलिस ने बरामद किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में खुलासा की संभावना पुलिस ने जताई है.

Koderma Tilaiya Engine Mistry Pradip Yadav
तीन दिनों से गायब इंजन मिस्त्री प्रदीप यादव का शव बरामद
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 5:42 PM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र स्तिथ काली मंदिर के पास से लापता प्रदीप यादव का शव शनिवार (15 अप्रैल) को बरामद किया गया. भंडरवा का रहने वाला प्रदीप यादव इंजन मिस्त्री था और पिछले 3 दिनों से वह लापता था. परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन शनिवार को काली मंदिर के पास कबाड़ हो चुकी गाड़ियों के पीछे प्रदीप का शव पाया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें: Koderma News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत! आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

जमीन विवाद में की गई प्रदीप यादव की हत्या: फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छान-बीन में जुटी हुई है. पुलिस आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. इधर मौके पर मृतक प्रदीप यादव के परिजन भी पहुंच चुके हैं. परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद में प्रदीप यादव की हत्या की गई है. बताया कि प्रदीप 3 दिन पहले घर से काम करने की बात कह कर निकला था, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. कहा कि पिछले 3 दिनों से लगातार उसकी तलाश कर रहे थे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति हो पाएगी साफ: परिजनों ने मामले में कई लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. मौके पर पहुंचे एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. और मौत के पीछे हर एक पहलू पर परिजनों और दूसरे लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का है या कुछ और इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. कहा कि शव पर चोट के निशान भी मिले हैं. घटना की तफ्तीश के लिए टेक्निकल सेल की मदद भी ली जा रही है. इसके अलावा घटना के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें वीडियो

कोडरमा: कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र स्तिथ काली मंदिर के पास से लापता प्रदीप यादव का शव शनिवार (15 अप्रैल) को बरामद किया गया. भंडरवा का रहने वाला प्रदीप यादव इंजन मिस्त्री था और पिछले 3 दिनों से वह लापता था. परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन शनिवार को काली मंदिर के पास कबाड़ हो चुकी गाड़ियों के पीछे प्रदीप का शव पाया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें: Koderma News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत! आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

जमीन विवाद में की गई प्रदीप यादव की हत्या: फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छान-बीन में जुटी हुई है. पुलिस आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. इधर मौके पर मृतक प्रदीप यादव के परिजन भी पहुंच चुके हैं. परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद में प्रदीप यादव की हत्या की गई है. बताया कि प्रदीप 3 दिन पहले घर से काम करने की बात कह कर निकला था, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. कहा कि पिछले 3 दिनों से लगातार उसकी तलाश कर रहे थे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति हो पाएगी साफ: परिजनों ने मामले में कई लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. मौके पर पहुंचे एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. और मौत के पीछे हर एक पहलू पर परिजनों और दूसरे लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का है या कुछ और इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. कहा कि शव पर चोट के निशान भी मिले हैं. घटना की तफ्तीश के लिए टेक्निकल सेल की मदद भी ली जा रही है. इसके अलावा घटना के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Apr 15, 2023, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.