ETV Bharat / state

कोडरमा:झुमरी तिलैया बाजार समिति में उड़ रहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, प्रशासन गंभीर नहीं - Koderma latest news in hindi

झारखंड में कोरोना महामारी लगतार विकराल रूप लेती जा रही है. इस बीमारी का एकमात्र बचाव सोशल डिस्टेंसिंग ही है. प्रदेश में इसका पालन करने के लिए सरकार बड़े स्तर पर अभियान चला रही है, लेकिन कोडरमा झुमरी तिलैया बाजार समिति में इसका खुलेआम उल्लंघन हो रहा है.

झुमरी तिलैया
झुमरी तिलैया
author img

By

Published : May 4, 2020, 12:18 PM IST

Updated : May 4, 2020, 12:50 PM IST

कोडरमा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही जा रही हैं तो वहीं झुमरी तिलैया के बाजार समिति में इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है. झुमरी तिलैया बाजार समिति में फल और सब्जियों की बड़ी मंडी लगती है. यहां पर ट्रकों से फल और सब्जियां उतरती हैं, जिसके बाद फल और सब्जियों के फुटकर विक्रेता यहां से फलों और सब्जियों को बाजार में ले जाकर बेचते हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन.

झुमरी तिलैया के बाजार समिति में सुबह से ही फल और सब्जी विक्रेताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाती है और यहां हर एक दुकान पर फल और सब्जियों की खरीदारी के लिए लोग आपाधापी करते नजर आते हैं.

बाजार समिति में फलों की बिक्री कर रहे एक विक्रेता ने बताया कि यहां पर हर दिन इसी तरह की भीड़ लगी रहती हैं, जिसके कारण स्थिति भयावक होती जा रही है.

ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का हमेशा डर बना रहता हैं. बाजार समिति के दुकानदारों ने कहा कि हर तरफ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा हैं, लेकिन यहां पर लगने वाले बाजार पर जिला प्रशासन बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे रही हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1373 की गई जान

लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यहां पर पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि यहां लगने वाले भीड़ को कम किया जा सके और फलों और सब्जियों की खरीदारी करने वाले फुटकर विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए खरीददारी कर सकें.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने लॉक डाउन 3.0 में कई तरह की रियायतें दी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में किसी तरह की छूट पर रोक लगा दी है. झारखंड में लॉकडाउन यथावत रहेगा और यहां पर किसी प्रकार की कोई छूट लोगों को नहीं मिलेगी, लेकिन झुमरी तिलैया के बाजार समिति में लोगों की जो भीड़ जमा हो रही है.

स्थिति काफी भयावक है और यहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ऐसे में जरूरत है कि जिला प्रशासन यहा पर ध्यान दे और मंडी में सोशल डिस्टेंसिग का सही से अनुपालन हो ऐसी व्यवस्था करे नही तो हालत काफी भयावक हो सकती है.

कोडरमा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही जा रही हैं तो वहीं झुमरी तिलैया के बाजार समिति में इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है. झुमरी तिलैया बाजार समिति में फल और सब्जियों की बड़ी मंडी लगती है. यहां पर ट्रकों से फल और सब्जियां उतरती हैं, जिसके बाद फल और सब्जियों के फुटकर विक्रेता यहां से फलों और सब्जियों को बाजार में ले जाकर बेचते हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन.

झुमरी तिलैया के बाजार समिति में सुबह से ही फल और सब्जी विक्रेताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाती है और यहां हर एक दुकान पर फल और सब्जियों की खरीदारी के लिए लोग आपाधापी करते नजर आते हैं.

बाजार समिति में फलों की बिक्री कर रहे एक विक्रेता ने बताया कि यहां पर हर दिन इसी तरह की भीड़ लगी रहती हैं, जिसके कारण स्थिति भयावक होती जा रही है.

ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का हमेशा डर बना रहता हैं. बाजार समिति के दुकानदारों ने कहा कि हर तरफ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा हैं, लेकिन यहां पर लगने वाले बाजार पर जिला प्रशासन बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे रही हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1373 की गई जान

लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यहां पर पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि यहां लगने वाले भीड़ को कम किया जा सके और फलों और सब्जियों की खरीदारी करने वाले फुटकर विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए खरीददारी कर सकें.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने लॉक डाउन 3.0 में कई तरह की रियायतें दी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में किसी तरह की छूट पर रोक लगा दी है. झारखंड में लॉकडाउन यथावत रहेगा और यहां पर किसी प्रकार की कोई छूट लोगों को नहीं मिलेगी, लेकिन झुमरी तिलैया के बाजार समिति में लोगों की जो भीड़ जमा हो रही है.

स्थिति काफी भयावक है और यहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ऐसे में जरूरत है कि जिला प्रशासन यहा पर ध्यान दे और मंडी में सोशल डिस्टेंसिग का सही से अनुपालन हो ऐसी व्यवस्था करे नही तो हालत काफी भयावक हो सकती है.

Last Updated : May 4, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.