कोडरमा: जिला के करमा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य ठप हो गया है. इसके बाद निर्माण स्थल से लगातार स्क्रैप चोरी का मामला प्रकाश में आ रहा है. मौके से से लोहा स्क्रैप की चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो खुद को निर्माण कंपनी सिंपलेक्स का प्रतिनिधि बता रहा था. पुलिस निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज से हो रही स्क्रैप चोरी को लेकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- अधर में लटका कोडरमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य, कंपनी खड़े किए हाथ
हालांकि निर्माणधीन करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए सिंपलेक्स कंपनी को सरकार के द्वारा टर्मिनेट कर दिया गया है. इसके बाद निर्माण स्थल पर नोटिस भी चिपकाया गया है, जिसमें यह साफ लिखा हुआ है कि इस परिसर से किसी भी सामान को ले जाना कानूनन अपराध है. इसके बावजूद भारी मात्रा में यहां से लोहे के स्क्रैप की चोरी हो चुकी है. दिनदहाड़े गैस कटर के जरिए यहां रखे गए छड़ को काटा जा रहा था और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक पिकअप वैन पर छड़ काटकर उसे लेकर जाने की तैयारी में थी.
बता दें कि सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से ऑनलाइन इस मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी और 2022 में ही यह मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो जाना था. लेकिन यह अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है और अब ये स्क्रैप चोरों के लिए एक चारागाह की तरह बन गया है. इधर करमा मेडिकल कॉलेज से हो रहे स्क्रैप चोरी पर कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने बताया कि एक व्यक्ति को स्क्रैप चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया है.
निर्माण के लिए दोबारा टेंडरः करमा मेडिकल कॉलेज कोडरमा की बहुचर्चित परियोजना में से एक है, जिसके निर्माण कार्य पर फिलहाल ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है. हालांकि जानकारी के अनुसार करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण का दोबारा टेंडर निकाला गया है, जहां प्राकल्लन राशि 300 करोड़ से 339 करोड़ कर दी गई है.