कोडरमा: जयनगर थाना क्षेत्र स्तिथ पिपचो में शादी समारोह से लौट रही एक बाराती गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि इस घटना में बारात से लौट रहे 8 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान 14 वर्षिय अनीश कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल इस घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया हैं, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:VIDEO: हादसे के बाद बाइक को घसीटता रहा ट्रक, लगी आग
बताया जाता है कि बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बुचई से बारात नंदेडीह गई हुई थी और शादी से लौटने के दौरान बाराती गाड़ी जयनगर के पिपचो के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना की शिकार हो गई. दुर्घटना में घायल लोगों की पहचान बुचई निवासी सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, धीरज कुमार, नरपत यादव, सागर यादव के रूप में की गई है. वहीं गिरिडीह के सरिया निवासी वीरेंद्र यादव, संतोष शर्मा भी इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं. इस घटना में घायल सागर यादव और वीरेंद्र यादव की स्तिथि गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.
गौरतलब है कि इन दिनों कोडरमा में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसमें कभी रफ्तार तो काफी मामूली चूक से बड़े हादसे हो जा रहे हैं. कुछ केस में नाबालिग के गाड़ी चलाने से भी दुर्घटना बढ़ी है. जरूरत है सभी को ध्यान रखने की. वहीं मात-पिता को भी चाहिए कि अपने लाडले और लाडलियों को उम्र से पहले गाड़ी की चाभी नहीं दें. सभी के सहयोग से ही मामले में कमी आ सकती है.