कोडरमा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित होने के लिए कोडरमा की पूजा देवी और पार्वती देवी गुरुवार को नई दिल्ली रवाना हो गईं. पूजा देवी को प्लास्टिक मुक्त अभियान के लिए किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया जाएगा जबकि पार्वती देवी को जल संरक्षण अभियान को साकार बनाने के लिए राष्ट्रपति अपने हाथों से सम्मानित करेंगी.
इन दोनों महिलाओं को शुभकामनाओं के साथ कोडरमा डीसी आदित्य रंजन समेत तमाम आला अधिकारियों ने जिला मुख्यालय से उनको नई दिल्ली के लिए रवाना किया. इस मौके पर पूजा देवी और पार्वती देवी के साथ गांव के ग्रामीण भी मौजूद रहे. दिल्ली रवाना होने से पहले पूजा देवी और पार्वती देवी ने प्लास्टिक मुक्त और जल संरक्षण अभियान के बारे में लोगों के साथ अपने अनुभव साझा किए और राष्ट्रपति से मिलने वाले सम्मान को लेकर खुशी जाहिर की.
महिलाओं ने साझा किए अनुभवः मरकच्चो प्रखंड के अरकोसा की रहने वाली पूजा देवी ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के निर्देशन में उन्होंने प्लास्टिक मुक्त अभियान को साकार बनाने में सार्थक भूमिका निभाई और इसके लिए उन्हें गांव के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला. राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने को लेकर पूजा काफी उत्साहित नजर आईं. वहीं जरगा पंचायत के कक्षाटांड़ की पार्वती देवी ने बताया कि उन्हें बोलने तो नहीं आता है लेकिन जल संरक्षण के लिए अपने गांव में जो अभियान की शुरुआत उन्होंने की थी, उसे उसने पूरा कर दिखाया है. राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने से न सिर्फ उन्हें खुशी है बल्कि जिला प्रशासन और गांव के ग्रामीण भी उसके इस सम्मान से खुश हैं.
इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कोडरमा की दो महिलाओं को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलना गौरवान्वित करने वाला पल है. कोडरमा की इन दोनों महिलाओं को जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रन में बेहतर भूमिका निभाने के लिए अलग-अलग कैटेगरी में नामित किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा सम्मानित होंगी.