ETV Bharat / state

कोडरमा पुलिस का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, कोविड अस्पताल होली फैमिली में भर्ती - कोडरमा पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव

कोडरमा में पुलिस का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही एसडीओ कार्यालय के एक कर्मी और एक निजी क्लीनिक की एएनएम की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 289 मामले हैं जिसमें 179 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

Koderma policeman turned out to be Corona positive
कोडरमा पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 9:24 AM IST

कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बैंककर्मी, स्वास्थ्यकर्मी के अलावा अब जिले के पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण के दायरे में आते जा रहे हैं. सोमवार को कोडरमा पुलिस का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा कोडरमा एसडीओ कार्यालय के एक कर्मी और एक निजी क्लीनिक की एएनएम की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 289 मामले हैं जिसमें 179 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, कोडरमा पुलिस के जवान के संक्रमित होने के बाद उसे कोविड अस्पताल होली फैमिली में भर्ती करा दिया गया है जबकि कई पुलिसकर्मी अभी भी क्वॉरेंटाइन में है. रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 17 मामले आए थे. वहीं, सोमवार को भी जिले में दर्जनभर लोगों के पॉजिटिव होने के मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें-देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी पर सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

कोडरमा पुलिस के जवान के पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच चुनौतीपूर्ण माहौल में पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रही है और इसी क्रम में पुलिस के जवान भी संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में खुद का बचाव करते हुए पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी निभानी है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ खुद की सुरक्षा के लिए भी पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतना चाहिए.

कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बैंककर्मी, स्वास्थ्यकर्मी के अलावा अब जिले के पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण के दायरे में आते जा रहे हैं. सोमवार को कोडरमा पुलिस का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा कोडरमा एसडीओ कार्यालय के एक कर्मी और एक निजी क्लीनिक की एएनएम की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 289 मामले हैं जिसमें 179 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, कोडरमा पुलिस के जवान के संक्रमित होने के बाद उसे कोविड अस्पताल होली फैमिली में भर्ती करा दिया गया है जबकि कई पुलिसकर्मी अभी भी क्वॉरेंटाइन में है. रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 17 मामले आए थे. वहीं, सोमवार को भी जिले में दर्जनभर लोगों के पॉजिटिव होने के मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें-देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी पर सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

कोडरमा पुलिस के जवान के पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच चुनौतीपूर्ण माहौल में पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रही है और इसी क्रम में पुलिस के जवान भी संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में खुद का बचाव करते हुए पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी निभानी है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ खुद की सुरक्षा के लिए भी पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.