कोडरमा: अवैध खनन और पत्थर व्यवसाय से जुड़े कारोबार के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई रविवार (30 अप्रैल) को की है. कोडरमा के डोमचांच और नवलशाही थाना क्षेत्र में जिला टास्क फोर्स ने अवैध रूप से संचालित क्रसर यूनिटों को ध्वस्त किया है. तो वहीं ओवरलोड और बिना माइनिंग चालान के परिवहन कर रहे ट्रकों को पकड़ा गया है. अवैध कारोबार में शामिल 9 लोगों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: Koderma News: पत्नी के बारे में अश्लील बातें सुन कर पति को आया गुस्सा, कर दी सैलून संचालक की हत्या
एएसपी प्रवीन पुष्कर, एसडीओ संदीप कुमार मीणा और खनन पदाधिकारी दरोगा राय की मौजूदगी में अवैध उत्खनन के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है. खनन टास्क फोर्स की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं व अवैध पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अब तक इसमें 23 ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन और 9 ट्रक पकड़े गए हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि नवलसाही थाना क्षेत्र में 12 क्रेशर यूनिट अवैध रूप से संचालित की जा रही थी. जिन्हें जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है. अब इसके संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पिछले दिनों खनन टास्क फोर्स की बैठक में यह बात सामने आई थी, कि जिले में अवैध रूप से पत्थर का कारोबार किया जा रहा है. इसके अलावा बालू और पत्थर के परिवहन में भी माइनिंग चालान का भी हेराफेरी की जा रही है. इससे पहले भी जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने कार्रवाई करते हुए लोकाई में ब्लू स्टोन की अवैध खदानों को ध्वस्त किया था.