कोडरमा: अवैध शराब के खिलाफ कोडरमा पुलिस की ओर से इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिदिन अवैध शराब की भठ्ठी से लेकर होटलों में किए जा रहे अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. अब तक कोडरमा जिले के सतगावां, मरकच्चो, जयनगर प्रखंड में विशेष अभियान के तहत कई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया है और अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें-अस्पताल में डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज, बच्चों के सामने तड़प-तड़प कर मर गया BSF जवान
बता दें कि एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जहां जंगलों में संचालित शराब भट्टियों से बरामद किए जाने वाले शराब को जंगलों में ही नष्ट कर दिया जा रहा है. वहीं, शराब भट्टियों को भी पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शराब भट्टियों के साथ-साथ कई होटलों और दुकानों में भी अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था जिसके आलोक में छापेमारी की गई है.
जानकारी के अनुसार ऐसे लोगों के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अवैध शराब का कारोबार करने का मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी है और जब तक शराब के अवैध कारोबार पर नकेल नहीं कसा जाता, यह अभियान जारी रहेगा.