कोडरमा:अवैध महुआ शराब के खिलाफ कोडरमा पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है. कोडरमा पुलिस ने कोडरमा, तिलैया, चंदवारा, जयनगर और सतगावां में छापेमारी कर अवैध ढंग से संचालित महुआ शराब की 20 भट्ठियों को ध्वस्त किया है. साथ ही मौके से पुलिस ने 40 ड्रम, 50 क्विंटल जावा महुआ के साथ 110 लीटर तैयार देसी शराब जब्त की है. पुलिस ने फिलहाल सात अवैध शराब कारोबारियों की पहचान की है. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ये महुआ शराब की भट्ठियां कोडरमा के जंगली क्षेत्र में संचालित की जा रही थी.
एसपी को मिली थी गुप्त सूचनाः दरअसल, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को सूचना मिली थी कि कोडरमा के अलग-अलग जंगली इलाकों में अवैध महुआ शराब तैयार किया जा रहा है और उसे शहरों में लाकर बेचा जा रहा है. इस सूचना के आधार पर एसपी अनुदीप सिंह ने डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. डीएसपी के नेतृत्व में अवैध महुवा शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.
पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग खड़े हुए शराब के धंधेबाजः हालांकि मौके से पुलिस किसी भी अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे. फिलहाल कोडरमा पुलिस अवैध महुवा शराब के कारोबारियों की पहचान में जुटी हुई है. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
कोडरमा से अवैध तरीके से बिहार भेजी जाती है अवैध शराबः गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून के लागू होने से कोडरमा के सीमावर्ती इलाकों से अवैध ढंग से शराब बिहार भेजी जा रही है. शराब तस्कर जंगलों में अवैध तरीके से शराब तैयार करते हैं और उस तैयार शराब को सीमावर्ती जंगली इलाकों से बिहार सप्लाई करते हैं.
ये भी पढ़ें-
रास्ता विवाद को लेकर पड़ोसी ने किया था जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी फरार