कोडरमा: लॉकडाउन के कारण जरूरतमंद लोगों को हर तरह की मदद करने में इन दिनों जिला पुलिस जुटी हुई है. खासकर तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर इन दिनों पुलिस के रोल में एक नई भूमिका में नजर आ रहे हैं.
कराई मुफ्त दवा की व्यवस्था
थाना प्रभारी ने पहले जरूरतमंद लोगों को घरों तक राशन पानी मुहैया कराया और अब बीमार बुजुर्गों की सेवा में इन दिनों तन-मन से जुड़े हुए हैं. कुछ दिन पहले ही चलने-फिरने में लाचार एक बुजुर्ग को खुद इलाज कराने के बाद घर तक पहुंचाया और दवाओं की व्यवस्था की. एक बार फिर शुक्रवार रात सूचना मिलने पर तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने टेलीफोन एक्सचेंज गली के रहने वाले कैंसर पीड़ित जागेश्वर प्रसाद को घर जाकर एक महीने का दवा मुफ्त में मुहैया कराया.
ये भी पढ़ें-Top 10 @7AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल
इसके लिए जागेश्वर प्रसाद ने कोडरमा पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया है. तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि उन्होंने फोन पर सूचना दी थी कि लॉकडाउन के कारण जागेश्वर प्रसाद नामक एक बुजुर्ग के पास पैसे नहीं है, जिसके कारण दवा नहीं खा पा रहे हैं, जिससे उनकी बीमारी बढ़ती जा रही है. सेवा भाव के उद्देश्य से उन्होंने जागेश्वर प्रसाद को एक महीने का दवा उपलब्ध कराकर अपना फर्ज निभाया है.