कोडरमा: जिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर डेढ़ लाख रुपए चोरी के मामले का उद्भेदन किया है. कोडरमा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस चोरी के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले तीन चोरों को भी धर दबोचा हैं और उसके पास से चोरी किए गए डेढ़ लाख रुपए में से 1 लाख 3 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं.
ये भी देखें- औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों ने झारखंड सरकार के बजट को सराहा, कहा- मजदूर और गरीबों की सरकार ने रखा ख्याल
मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सोमवार दोपहर कोडरमा बाजार से डेढ़ लाख रुपए की चोरी का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने अपना जुर्म भी कुबूल लिया है.