कोडरमा: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर कोडरमा में यूटीआरसी अभियान चलाया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर इस विशेष अभियान के तहत जेल में बंद विचाराधीन कैदियों की वास्तविक स्थिति का आकलन कर राहत देने की योजना है.
यूटीआरसी अभियान के तहत पहले चरण में कोडरमा मंडल कारा में बंद 8 ऐसे कैदी चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें यूटीआरसी अभियान के तहत राहत प्रदान की जाएगी. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से ऐसे कैदियों को चिन्हित करने के लिए 13 अलग अलग श्रेणी बनाई गयी है. जिसके आधार पर कैदियों की वास्तविक स्थिति, जेल में बंद रहने के दौरान उनका आचरण, व्यवहार, उनपर लगे आरोपों की वास्तविक स्थिति, मामले की सुनवाई के दौरान कैदियों का आचरण. उनके खिलाफ मिले सबूत और गवाहों का परीक्षण के साथ-साथ अन्य चीजों का ध्यान रखा जा रहा है. यह अभियान आगामी 20 नवंबर तक चलाया जाएगा.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस अभियान के तहत कैदियों को चिन्हित करने के लिए डीसी और एसपी समेत अधिकारियों के साथ लगातार बैठक भी की जा रही है. जिससे जेल में बंद अंडर ट्रायल बंदियों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा रहा है. इसके अलावा बंदियों के केस से संबंधित डीसी और एसपी की रिपोर्ट पर गहन मंथन किया जा रहा है. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा निर्धारित विभिन्न श्रेणियों के तहत उपयुक्त पाए जाने के बाद ही कैदियों को चिन्हित कर उन्हें राहत प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है.