कोडरमा: जिले में नवरात्र, रमजान और छठ को लेकर लोगों में रविवार (26 मार्च ) को उत्साह देखा जा रहा है. नवरात्र के पांचवे दिन मां स्कंधमाता की पूजा में भक्त लीन हैं. वहीं चैती छठ का खरना भी आज है. इसकी तैयारी में छठ व्रती लगे हुए हैं. इसके साथ मुस्लिम समुदाय का रमजान भी चल रहा है. ऐसे में बढ़ चढ़ कर खरीदारी होना आम-बात है. फल दुकान में भीड़ ज्यादा दिख रही है.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: जामताड़ा में चैत्र नवरात्र उत्सव को लेकर मंदिरों में उमड़े भक्त
फलों से सजा कोडरमा का बाजार: नवरात्र रमजान और चैती छठ को लेकर कोडरमा का बाजार फलों से सजा नजर आ रहा है. कोडरमा के झुमरीतिलैया शहर में सेब, संतरा, अंगूर, अनार, नारियल, केला, तरबूज आदि फलों की सैकड़ों अस्थाई दुकानें और ठेले लगे हैं. गौरतलब है कि सोमवार (26 मार्च) को चैती छठ का पहला अर्घ्य है, और इसे लेकर कोडरमा के झुमरी तिलैया में फलों का बाजार पूरी तरह से सज कर तैयार है. इसके अलावा रमजान और नवरात्र को लेकर भी फलों की डिमांड बढ़ गई है. बड़े पैमाने पर लोग फलों की खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं.
थोक बाजार में फलों की कीमत में मामूली बढ़त: थोक बाजार में फलों की कीमतों में मामूली बढ़त देखी जा रही है. इसके बावजूद खुदरा बाजार में फलों की कीमत सामान्य बनी हुई है. जिसके कारण यहां की खरीदारी पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. लोग पर्व त्योहार को अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर फलों की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बाजार समिति में भी पर्व को लेकर फलों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करा लिया गया है.