कोडरमा: जिले के उरवां में पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की ओर से संचालित झील रेस्टॉरेंट को जिला प्रशासन ने अधिग्रहित कर लिया है. अब इसका संचालन जिला प्रशासन करेगा. गौरतलब है कि जिस एजेंसी को पूर्व में झील रेस्टॉरेंट के संचालन का जिम्मा दिया गया था, वह एजेंसी इस परिसर में अनैतिक कार्य करवाते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई थी. जिसके बाद एजेंसी का टेंडर रद्द कर दिया गया था और अब झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से स्वीकृति मिलने के बाद जिला प्रशासन ने झील रेस्टॉरेंट के पूरे परिसर को अधिग्रहित कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Koderma News: कोडरमा का शिक्षा मॉडल होगा पूरे राज्य में लागू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी हो चुके कायल
दी जाएगी बोटिंग की अनुमति: रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 31 पर स्थित झील रेस्टॉरेंट का संचालन अब जिला स्तर से किया जाएगा. गौरतलब है कि इसमें रेस्टॉरेंट, बैंक्वेट हॉल, मैरेज हॉल, प्राकृतिक वादियों के बीच होटल के कमरे समेत तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा जिस एजेंसी को आने वाले समय में जिला प्रशासन झील रेस्टॉरेंट के संचालन का जिम्मा सौंपेंगी, उसे वाटर एडवेंचर और झील एवं डैम के इलाके में बोटिंग की अनुमति भी दिया जाएगी.
परिवार के साथ बीता सकते हैं समय: गौरतलब है कि एक तरफ एनएच 31 और दूसरी तरफ तिलैया डैम की प्राकृतिक वादियों के बीचो-बीच अवस्थित यह झील रेस्टोरेंट काफी आकर्षक है. यहां से गुजरने वाले राहगीर यहां बड़ी संख्या में रुकते भी थे. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि नए एजेंसी की तलाश की जा रही है. यह पूरा एसेट जिला प्रशासन की ओर से एजेंसी को दिया जाएगा या फिर निविदा की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि यह कोडरमा की बहुत ही खूबसूरत संपत्ति है. यहां लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ प्रकृति के बीच समय बीता सकते हैं.