कोडरमा: जिले में कोविड-19 का मिला मरीज गिरिडीह जिले का रहने वाला है और वह मुंबई से वापस लौटा था. कोविड-19 मरीज सबसे पहले अपने गांव से नजदीक मरकच्चो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए गया था, जहां से उसे सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. सैंपल की जांच पॉजिटिव आने के बाद मरीज को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर आइसोलेशन वार्ड तक उक्त मरीज के संपर्क में आने वाले सभी डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ और अन्य लोगों की भी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें-नगर परिषद पदाधिकारी की दुकानदारों को चेतावनी, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
उपायुक्त रमेश घोलप ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मरीज गिरिडीह जिले का रहने वाला है. ऐसे में गिरिडीह जिला प्रशासन से भी संपर्क कर प्रभावित इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोडरमा जिला प्रशासन के पास कोविड-19 से निपटने के लिए तमाम संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और संक्रमित लोगों के इलाज के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.